आरईसी लिमिटेड को एनएसई ईएसजी रेटिंग्स द्वारा वित्तीय संस्थानों में मिली टॉप ईएसजी रेटिंग

REC Limited receives top ESG rating among financial institutions by NSE ESG Ratings

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : आरईसी लिमिटेड, जो एक प्रमुख एनबीएफसी और बिजली मंत्रालय के तहत एक महारत्न सीपीएसई, को एनएसई ईएसजी रेटिंग्स द्वारा कंपनियों की नवीनतम ESG रेटिंग्स में लीडरशिप पोजीशन हासिल करने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जिसमें कंपनी ने 80 का शानदार ESG स्कोर हासिल किया है। यह टॉप रैंकिंग पिछले तीन सालों में कंपनी की अपनी मुख्य गतिविधियों में पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस सिद्धांतों को शामिल करने की व्यापक और लगातार प्रतिबद्धता को सीधे तौर पर दिखाती है।

आरईसी इस सफलता का श्रेय आरईसी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के मार्गदर्शन में उठाए गए कई रणनीतिक और बुनियादी कदमों को देता है, जिसकी शुरुआत तीन साल पहले अपनी पहली ईएसजी पॉलिसी बनाने से हुई थी।

इस उपलब्धि को हासिल करने वाले मुख्य कामों में ये शामिल हैं:

  • रणनीतिक योजना और निगरानी: सभी ईएसजी एक्शन पॉइंट्स की सिस्टमैटिक मैपिंग, बेस्ट प्रैक्टिस के साथ बेंचमार्किंग और इंटरनेशनल फोरम जैसे क्लाइमेट डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट (सीडीपी), एसएंडपी सीएसए, एमएससीआई वगैरह के साथ जुड़ाव।
  • नेट-ज़ीरो पाथवे: आरईसी के लिए नेट-ज़ीरो की दिशा में एक विस्तृत एक्शन प्लान और पाथवे के विकास की दिशा में काम करना।
  • ऑपरेशनल ईएसजी एक्सीलेंस: आरईसी कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए 100% ग्रीन पावर और ज़ीरो डिस्चार्ज बिल्डिंग हासिल करना, मेजर ऑफिस फ्लीट को ईवी में बदलना आदि। आरईसी कॉर्पोरेट ऑफिस को गृह 5 रेटेड बिल्डिंग का अवॉर्ड मिला। बेहतर एचआर पॉलिसी और वेल-बीइंग उपाय, जिसमें मानवाधिकार, नैतिकता, स्वास्थ्य और सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, एमसीए के एनजीबीआरबीसी सिद्धांतों पर अनिवार्य ट्रेनिंग शामिल है।
  • बेहतर डिस्क्लोजर स्टैंडर्ड: बिजनेस रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट (बीआरएसआर) में बेहतर डिस्क्लोजर और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपनी दूसरी जीआरआई रेफरेंस्ड ईएसजी रिपोर्ट पब्लिश करना।
  • मज़बूत लीडरशिप और कल्चर: पूरे ऑर्गनाइज़ेशन में एक गहरे ईएसजी कल्चर को बढ़ावा देने में सीनियर मैनेजमेंट का असाधारण और लगातार सपोर्ट।

श्री जितेंद्र श्रीवास्तव, सीएमडी, आरईसी ने कहा, “यह मील का पत्थर हमारी रणनीतिक दिशा की पुष्टि करता है—हमारी नीतियों की शुरुआत और नेट-ज़ीरो प्लानिंग से लेकर जीआरआई फ्रेमवर्क के तहत हमारे खुलासों को बेहतर बनाने तक। यह उपलब्धि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी पंचामृत लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के प्रति हमारे पक्के समर्पण को महत्वपूर्ण रूप से रेखांकित करती है, यह दिखाती है कि ज़िम्मेदार व्यावसायिक प्रथाएँ हमारी सफलता का अभिन्न अंग हैं।”