आरईसी लिमिटेड ने 5वें प्रतिष्ठित एनबीएफसी (डीएनए) पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ डिजाइन थिंकिंग पुरस्कार’ जीता

REC Limited wins the 'Best Design Thinking Award' at the prestigious 5th NBFC (DNA) Awards

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत अग्रणी एनबीएफसी और महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, को बैंकिंग फ्रंटियर्स द्वारा आयोजित 5वें डीएनए पुरस्कार समारोह में ‘सर्वश्रेष्ठ डिजाइन थिंकिंग पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

यह प्रतिष्ठित सम्मान आरईसी को रिटेल बॉन्ड में अपनी अभिनव डिजिटल पहल के लिए प्रदान किया गया है, जो ग्राहक अनुभव और सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और डिजाइन सोच का लाभ उठाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री जितेंद्र श्रीवास्तव ने पूरी वित्त टीम को हार्दिक बधाई दी और डिजिटल नवाचार को आगे बढ़ाने में उनके समर्पण और उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए श्री हर्ष बावेजा, निदेशक (वित्त) और संगठन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रबंधन ने संगठन के सभी स्तरों पर नवाचार, उत्कृष्टता और अग्रगामी सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया, तथा कर्मचारियों को वित्तीय क्षेत्र में मानक स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह पुरस्कार महाप्रबंधक एवं मुख्य महाप्रबंधक (मुंबई) श्री आलोक सिंह तथा वित्त टीम के अधिकारियों ने प्राप्त किया।