आरईसी लिमिटेड ने 47वें ऑल इंडिया पीआर कॉन्फ्रेंस में दो अवॉर्ड जीते

REC Limited wins two awards at the 47th All India PR Conference

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : हाल ही में देहरादून में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा आयोजित 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस में आरईसी लिमिटेड को दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

आरईसी लिमिटेड को पब्लिक रिलेशन्स और इन-हाउस जर्नल कैटेगरी में अवॉर्ड मिले, जिसमें स्टेकहोल्डर कम्युनिकेशन को मजबूत करने, ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देने, और स्ट्रक्चर्ड और भरोसेमंद कम्युनिकेशन प्रैक्टिस के ज़रिए अपने इंस्टीट्यूशनल इनिशिएटिव्स को असरदार तरीके से पेश करने में ऑर्गनाइज़ेशन की लगातार कोशिशों को पहचान मिली।

ये अवॉर्ड पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक और उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर श्रीमती रितु खंडूरी भूषण ने दिए।

कॉन्फ्रेंस की कार्रवाई के दौरान हुए अवॉर्ड सेरेमनी में आरईसी लिमिटेड, देहरादून ऑफिस के सीपीएम श्री सुनील बिष्ट और आरईसी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस टीम के सदस्यों ने ये अवॉर्ड लिए।

कॉन्फ्रेंस के दौरान, आरईसी की कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन टीम ने “पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की भूमिका” पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया, जिसमें पब्लिक सेक्टर के संगठनों में ट्रांसपेरेंसी, भरोसा और इंस्टीट्यूशनल क्रेडिबिलिटी बढ़ाने में कम्युनिकेशन की बदलती स्ट्रेटेजिक भूमिका पर ज़ोर दिया गया।

ये अवॉर्ड्स आरईसी के पब्लिक रिलेशन्स के लिए स्ट्रेटेजिक अप्रोच, अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ इसके लगातार जुड़ाव, और इसके इन-हाउस जर्नल की क्वालिटी और रेलिवेंस को दिखाते हैं, जो इंटरनल कम्युनिकेशन, एम्प्लॉई एंगेजमेंट, और ऑर्गनाइज़ेशन के विज़न और वैल्यूज़ के हिसाब से जानकारी फैलाने में अहम भूमिका निभाता है।

ऑल इंडिया पीआर कॉन्फ्रेंस, पीआरएसआई का खास सालाना इवेंट है। यह नए ट्रेंड्स, बेस्ट प्रैक्टिस और गवर्नेंस, बिज़नेस और समाज में पब्लिक रिलेशन्स और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की बदलती भूमिका पर चर्चा के लिए एक नेशनल प्लेटफॉर्म देता है।