आरईसी ने कोयंबटूर स्थित रामकृष्ण मिशन टेक्निकल कैंपस में वर्कशॉप और क्लासरूम बिल्डिंग के निर्माण के लिए ₹9.06 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की

REC provides assistance of ₹9.06 crore for construction of workshop and classroom building at Ramakrishna Mission Technical Campus, Coimbatore

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कोयंबटूर : रामकृष्ण मिशन टेक्निकल कैंपस, कोयंबटूर में नई वर्कशॉप और क्लासरूम बिल्डिंग की नींव 27 नवंबर 2025 को रखी गई। आने वाले इस स्ट्रक्चर को आरईसी लिमिटेड अपने सीएसआर पहल इनिशिएटिव के तहत सहायता राशि प्रदान कर रहा है।

इस समारोह में आरईसी लिमिटेड के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर श्री नारायणन थिरुपथी और आरईसी लिमिटेड के चीफ मैनेजर श्री इमैनुवेल एंटनी डॉस भी मौजूद थे।

₹9.06 करोड़ की लागत से बन रही यह नई फैसिलिटी, टेक्निकल एजुकेशन को मज़बूत करने और स्किल डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे इस इलाके में युवाओं को सशक्त बनाने में और मदद मिलेगी।

आने वाले समय में इस वर्कशॉप और क्लासरूम बिल्डिंग में स्टूडेंट्स के लिए बेहतर लर्निंग स्पेस, एडवांस्ड ट्रेनिंग फैसिलिटी और अपग्रेडेड एकेडमिक इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं मिलेंगी। यह पहल अच्छी तकनीकी शिक्षा को सहयोग देने, साथ ही युवाओं को कुशल और सशक्त बनाने और भविष्य के लिए तैयार करने के लिए आरईसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।