रविवार दिल्ली नेटवर्क
आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल), विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सीपीएसयू, आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ने 30 दिसंबर, 2024 को गुरुग्राम में एक परियोजना विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) अर्थात राजस्थान IV 4बी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया है।
दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड, बिल्ड, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर ट्रांसमिशन परियोजना के विकास के लिए बोली प्रक्रिया समन्वयक आरईसीपीडीसीएल द्वारा आयोजित टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में उभरी।
ट्रांसमिशन योजना राजस्थान अक्षय ऊर्जा क्षेत्र से 3.5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी के लिए बनाई गई है, जिसमें मेड़ता (राजस्थान) के पास 765/400 केवी, 2 X1500 एमवीए सबस्टेशन की स्थापना, 577.97 किलोमीटर 765 केवी लाइन और 72.8 किलोमीटर 400 केवी लाइन के साथ-साथ संबंधित कार्य शामिल हैं। परियोजना की अनुमानित लागत 5177.41 करोड़ रुपये है।
आरईसीपीडीसीएल के सीईओ श्री टीएससी बोश ने एसपीवी को दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार को आरईसीपीडीसीएल, दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सौंपा। इस परियोजना को 24 महीने में क्रियान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।