आरईसीपीडीसीएल ने अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन परियोजना के एसपीवी, अनंतपुरम II पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को मेसर्स शिवालय कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को सौंप दिया

RECPDCL hands over Inter-State Transmission Project SPV, Ananthapuram II Power Transmission Limited to M/s Shivalaya Construction Limited

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल), जो विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में महारत्न सीपीएसयू, आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, ने टीबीसीबी रूट के तहत आईएसटीएस ट्रांसमिशन परियोजना के एक परियोजना विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) अर्थात अनंतपुरम II पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को 17 अक्टूबर 2025 को मेसर्स शिवालय कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को सौंप दिया।

मेसर्स शिवालय कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, बिल्ड, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर ट्रांसमिशन परियोजना के विकास के लिए बोली प्रक्रिया समन्वयक आरईसीपीडीसीएल द्वारा आयोजित टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से सफल बोलीदाता के रूप में उभरी।

आरईसीसीएल के सीईओ श्री सौरभ रस्तोगी ने आरसीपीसीएल, शिवालया अमीट्रिक लिमिटेड और सेंट्रल ग्रेटर यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति शिवालया अमीट्रिक लिमिटेड के प्रमुख (विद्युत एवं परिवहन) श्री राजेश कुमार सिंह को दी। परियोजना के क्रियान्वयन की अवधि 30 माह है।

इस योजना में मोटे तौर पर 765/400 केवी सीएन’हल्ली स्टेशन (कर्नाटक) की स्थापना, अनंतपुरम-II पीएस से सीएन’हल्ली तक लगभग 181 किलोमीटर की 765 केवी डबल सर्किट लाइन और अनंतपुरम-II पूलिंग स्टेशन (आंध्र प्रदेश) का विस्तार, तथा अन्य संबंधित कार्य शामिल हैं।