
संजय सक्सेना
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने जिस अग्निवीर योजना को लेकर खूब हो हल्ला मचाया था,उस अग्निवीर योजना के तहत उत्तर प्रदेश में नई भर्तियां होने जा रही हैं। जो युवा अग्निवीर बनना चाहते हैं वह मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ के तत्वावधान में अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर अग्निवीर भर्ती रैली केन्द्र पर आयोजित होने वाली परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं,जो 23 जून 2024 सक शुरू हो गई है और दो जुलाई तक चलेगी। रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा, जिसमें 1.6 किमी दौड़, जिगजैग बैलेंस, नौ फीट कूद और बीम शामिल रहेगा। इस टेस्ट को पास करने वालों का शारीरिक माप परीक्षण होगा, जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन व सीने की चैड़ाई मापी जाएगी। इस टेस्ट में पास होने के बाद दस्तावेजों को चेक किया जाएगा, जिनके दस्तावेज सही मिलेंगे, वे अगले दिन मेडिकल जांच के लिए भेजे जाएंगे।
इसी क्रम में 24 जून को अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन(आठवीं पास) की श्रेणी के लिए अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के युवाओं के लिये तो 25 जून को अग्निवीर कार्यालय सहायक-एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के युवाओं के लिये परीक्षा होगी। वहीं 26 जून को अम्बेडकरनगर, बस्ती व महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली होगी तो 27 जून को कुशीनगर, कौशांबी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 28 जून को सुल्तानपुर और प्रयागराज के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती होगी। 29 जूनः प्रतापगढ़ और अमेठी के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रखी गई। वहीं 30 जून को अयोध्या व रायबरेली के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। इसके पश्चात एक व दो जुलाईः मेडिकल परीक्षण होगा।