इंडिया पोस्ट ऑफिस में 44 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां

Recruitment for more than 44 thousand posts in India Post Office

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: हर साल लाखों छात्र पास होते हैं। कुछ अपने पसंदीदा क्षेत्रों में करियर बनाते हैं। जबकि अन्य तुरंत प्रतियोगी परीक्षाओं की दौड़ में लग जाते हैं। इन छात्रों और योग्य उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडिया पोस्ट ने 44 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

इंडिया पोस्ट ने जीडीएस के बंपर पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए इंडिया पोस्ट की ओर से एक लिंक जारी किया गया है। उम्मीदवार इस लिंक के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक हैं वे सोमवार (15 जुलाई 2024) से पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट से आप भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही संबंधित जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। उसके लिए indiapostgdsonline.gov.in. इस वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। ये पद आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी, राजस्थान, झारखंड राज्यों के लिए निकाले गए हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की पात्रता?
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। उसकी उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए। साथ ही योग्य उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। शर्त यह है कि प्रत्याशी को साइकिल चलानी आनी चाहिए। 10वीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित अनिवार्य विषय हैं। ये पद ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए जारी किए गए हैं।