- दोनों सेमीफाइनल 30 जनवरी को और फाइनल4 फरवरी को
- भारत ने अब तक सबसे ज्यादा पांच बार जीता है खिताब
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम श्रीलंका में होने वाले 15 वें आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 14 जनवरी को 2020 के चैंपियन बांग्लादेश के खिलाफ आर. प्रेमदास स्टेडियम , श्रीलंका में मैच से करेगा। यह अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट 13 जनवरी से 4 फरवरी तक श्रीलंका में होगा और इसके मैच वहां पांच स्थानों पर खेले जाएंगे। यश ढुल के नेतृत्व में राज बावा (5/31 व 35 रन ) के हरफनमौला खेल तथा निशांत सिंधु के अविजित अद्र्धशतक की बदौलत भारत ने 2022 में वेस्ट इंडीज में इंग्लैंड को फाइनल में 14 गेंदों के बाकी रहते चार विकेट से हराकर खिताब जीता था। अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप ने दुनिया कोकई बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं। भारत को अंडर-19 क्रिकेट कप को सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने का गौरव हासिल है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन, पाकिस्तान ने दो बार और इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता है।
श्रीलंका 2006 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबान कर रहा है इसमें कुल 41 मैच खेले जाएंगे। इसमें आईसीसी की 11 पूर्णकालिक सदस्य की टीमों सहित कुल 16 टीमें शिरकत करेंगी। 11 पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा जिन पांच टीमों ने क्षेत्रीय क्वॉलिफिकेशन के जरिए इस अंडर-19 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया है वे हैं : नामिबिया, नेपाल, न्यूजीलैंड,स्कॉटलैंड व अमेरिका। श्रीलंका में जिन पांच स्थानों पर अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के मैच खेले जाएंगे हैं वे हैं : पी सारा ओवल, कोलंबो क्रिकेट क्लब, नांडीस्क्रिप्ट क्रिकेट क्लब, सिंहली स्पोटर्स क्लब और आर. प्रेमदास स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम। आर . प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों सेमीफाइनल 30 जनवरी को और फाइनल4 फरवरी को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के पहले दिन13 जनवरी को तीन मैच: मेजबान श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जबकि 2022 का फाइनल में पहुंचे वाली स्कॉटलैंड की टीम कोलंबो क्रिकेट क्लब में और न्यूजीलैंड की टीम नेपाल के खिलाफ पी सारा ओवल में खेलेगी। अंडर-19 विश्व कप के फॉर्मेट में इस बार बदलाव किया गया है और इसमें टीमें ग्रुप चरण से 24 जनवरी को शुरू होने वाले नए सुपर 6 चरण में पहुंचेगी। जहां छह टीमों के दो ग्रुप के मुकाबले सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा।
मौजूदा चैंपियन भारत की टीम बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में, इंग्लैंड , दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और स्कॉटलैंड की टीमें ग्रुप बी में, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे व नामिबिया की टीमें ग्रुप सी में हैं जबकि ग्रुप डी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल की टीमों को रखा गया है। अंडर-19 विश्व कप के शुरू होने पहले हर टीम 7 से11 जनवरी के बीच दो-दो अभ्यास मैच खेलेगी और ये सभी अभ्यास मैच पांच अलग अलग स्थानों पर खेले जाएंगे। मेजबान श्रीलंका की टीम का अंडर 19 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2000 में रहा जब वह भारत से फाइनल में हार कर उपविजेता रही थी।
अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आईसीसी के कार्यक्रम के प्रमुख क्रिस टेटले ने कहा, ‘ आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप का वैश्विक मंच पर भविष्य के सितारों को देने का शानदार इतिहास रहा है। आज भारत और दुनिया के सर्वकालीन बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और एंजेलो मैथ्यूज जैसे बल्लेबाजों ने सबसे पहले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ही अपना जलवा दिखाकर विश्व मंच पर अपनी दस्तक का संदेश दिया था।MX
टूर्नामेंट डायरेक्टर सामंता दोडनवेला ने कहा, ‘हम श्रीलंका में 18 बरस के बाद फिर अंडर 19 विश्व कप की मेजबानी करने का मौका मिलने से खुश हैं। 23 दिन के इस टूर्नामेंट में हमें दुनिया के कुछ बेहद उदीयमान क्रिकेटरों को जानने का मौका मिलेगा।