नवादा के दो विरासत स्थलों पर डाक टिकट जारी किया जाना गौरवशाली पल

Release of postage stamps on two heritage sites of Nawada is a proud moment

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नवादा : नवादा के दो प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों सर्वोदय आश्रम और गांधी इंटर स्कूल पर डाक टिकट जारी किया गया है। नवादा के कौआकोल में अवस्थित सेखादेवरा सर्वोदय आश्रम पर डाक टिकट जारी किया गया है। इस आश्रम का इतिहास 70 साल पुराना रहा है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने 5 मई 1954 को इस आश्रम की स्थापना की थी। जेपी आश्रम के प्रधान मंत्री अरविंद कुमार ने बताया कि यह आश्रम ग्रामोद्योग और स्वरोजगार का बड़ा केंद्र रहा है।

दूसरा डाक टिकट नवादा नगर के मध्य में अवस्थिति गांधी इंटर स्कूल पर जारी किया गया है। इसका इतिहास 111 साल पुराना है। 1913 में गांधी स्कूल का नाम जॉर्ज कोरोनेशन हाई स्कूल था। 1942 के आंदोलन में बड़ी तादाद में स्कूल के विद्यार्थियों ने आंदोलन कर दिया था। आजादी के बाद स्कूल का नाम गांधी जी के नाम पर पड़ा था। स्कूल के प्रिंसिपल गिरिजा नंदन प्रसाद ने बताया कि यह स्कूल सेनानियों के शिक्षा का बड़ा केंद्र रहा था।

देखें तो, गांधी इंटर स्कूल और सर्वोदय आश्रम का गौरवशाली अतीत रहा है। दोनों स्थलों पर डाक टिकट का जारी किया जाना ऐतिहासिक पहल रहा है।