भरोसेमंद रहाणे की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी

  • इशान किशन ,सूर्य और कुलदीप यादव बाहर
  • भारत केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर उतार रहाणे को एकादश में जगह दे सकता है

सत्येन्द्र पाल सिह

नई दिल्ली : मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने करीब सवा बरस बाद जून,2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम में वापसी की है। रहाणे को छोड़ सीनियर राष्टï्रीय क्रिकेट चयन समिति ने 7 से 11 जून तक ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया है। इस फाइनल के लिए 12 जून के रिजर्व डे के रूप में रखा गया हैै। भारतीय टीम का चयन सीनियर चयन समिति ने किया और टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने की।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम है: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत(विकेटकीपर),रविचंद्रन अïिश्वन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव ,जयदेव उनादकट।

रहाणे ने जनवरी 2022 के बाद भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। बेशक रहाणे को 2023 आईपीएल में एक नए अंदाज और नए अवतार में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए छक्कों और चौकों की बारिश कर चेन्नै सुपर किंग्स के लिए बढिय़ा प्रदर्शन कर पांच मैचों में दो अद्र्धशतक सहित कुल 209 रन बनाने का ही सही मायनों में इनाम मिला। रहाणे ने आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के 71 रन की पारी खेल उसे कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) को जी दिला दर्शाया कि उन्होंने अपनी रंगत वापस पा ली है। रहाणे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के लिए सेंट्रल कंट्रेक्ट में बी श्रेणी में थे लेकिन मौजूदा क्रिकेट साइकिल के लिए उनके साथ बोर्ड का कोई कंट्रेक्ट नहीं है।

भारत की मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव ,विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में ओवल में खेले जाने वाले वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। इंग्लैंड के ओवल में पिचों के तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार होने के कारणं तीनों स्पिन ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम में जगह बरकरार रखी है। श्रेयस अय्यर फिलहाल पीठ की चोट के कारण बाहर हैं जबकि सूर्य कुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले एकमात्र टेस्ट में जूझते नजर आए थे और इसीलिए वह बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव अपना स्थान बरकरार नहीं रख पाए हैं। श्रेयस अय्यर के पीठ में फ्रैक्चर के कारण भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अजिंक्य रहाणे के आईपीएल में रंग में आने के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट में वापस लगभग तय ही मानी जा रही थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए किसी को भी उपकप्तान घोषित नहीं किया गया है। बहुत उम्मीद यही है इस एकमात्र टेस्ट के लिए भारत केएल राहुल से विकेटकीपिंग करा रहाणे को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में खिला सकता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत बहुत मुमकिन है कि बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को उतार सकता है और स्पिन की जिम्मेदारी तीनों ऑलराउंडर-रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ही संभालेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की भूमिका डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत के नेट गेंदबाज की रहने वाली है।

भारत के लिए एक दशक पहले अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले अजिंक्य रहाणे को बीते बरस कैपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बार भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। तब रहाणे ने कैपटाउट टेस्ट मैच में पहली पारी में एक और दूसरी में 9 रन बनाए थे और तब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर छह पारियों में कुल 136 रन बनाने और ढीला प्रदर्शन के बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था। तब यह कयास लगाए गए थे रहाणे का भारत के लिए टेस्ट करियर खत्म हो गया है लेकिन यह धारणा गलत साबित हुई। भारत की (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए टीम में कप्तान रोहित, शुभमन, पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल और रहाणे सहित सात विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। ऐसे में भारत के राष्टï्रीय चयनकर्ताओं के लिए संतुलित टीम चुनना खासा मुश्किल होगा। रहाणे की इस बात के लिए तारीफ करनी होगी उन्होंने इस कड़वी हकीकत को माना कि भारत की टेस्ट टीम में वापसी के लिए एकदम नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए दमदार प्रदर्शन कर हैदराबाद के खिलाफ दोहरे शतक सहित करीब साढ़े छह सौ रन बना राष्टï्रीय चयनकर्ताओं को मजबूर किया कि वे उन्हें वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापस शामिल करें।