रविवार दिल्ली नेटवर्क
बाराबंकी : बाराबंकी जिले को पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण से मिली निजात I जिले मे पराली से बायो कंप्रेस्ड गैस (सीएनजी) का उत्पादन शुरू हो गया हैँ, इस प्लांट के शुरू होने से किसानों की पराली से कंप्रेस्ड गैस (सीएनजी) का उत्पादन भी होने लगा है I जिले मे किसानों से पराली क्रय करने के लिये देश की अग्रणी बायो फ्यूल सर्कल ने बाराबंकी जिले की तीन तहसीलो मे बायो मास बैंक स्थापित कर पराली अवशेषों को एकत्रित करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है I जिससे किसानों की आय के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।
जिले मे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत बराबबंकी जिले मे रिलायंस इंडस्ट्री द्वारा करीब 130 करोड़ की लागत से बायो कंप्रेस्ड गैस यूनिट स्थापित की गई हैँ I जिसमे पराली, गोबर और हरे-गीले कचरे से 3बायोगैस का उत्पादन किया जा रहा है ।