दीपक कुमार त्यागी
मुंबई : देश के अति प्रतिष्ठित ‘आदित्य बिड़ला समूह ‘ द्वारा संचालित ‘साहित्यायन फ़ाउंडेशन’ द्वारा फोर सीजंस होटल, मुंबई के सभागार में ‘साहित्यायन पुरस्कार समारोह 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। मुंबई शहर के अनेक गणमान्य अतिथियों एवं साहित्यकारों/ शायरों की उपस्थिति में इस वर्ष का ‘नंदलाल पाठक साहित्य पुरस्कार’ (5 लाख रुपए) प्रख्यात शायर दीक्षित दनकौरी को और ‘नंदलाल प्रतिभा पुरस्कार’ (एक लाख रुपए) युवा शायर अभिषेक कुमार सिंह को प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता पद्मभूषण श्रीमती राजश्री बिड़ला ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अपने ओजस्वी संबोधन में भारतीय संस्कृति, कला और साहित्य पर प्रकाश डालते हुए बिरला परिवार द्वारा देश में विकास कार्यों में उल्लेखनीय योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में ‘आदित्य बिड़ला समूह’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद्मभूषण कुमार मंगलम बिड़ला भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित, वरिष्ठ शायर नंदलाल पाठक के सद्य प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह ‘जीवन एक ग़ज़ल है’ का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नंदलाल पाठक की अध्यक्षता में आयोजित ग़ज़ल गोष्ठी में अभिषेक कुमार सिंह, पूनम विश्वकर्मा, सुमन जैन, वृषाली बियानी, दीक्षित दनकौरी ने ग़ज़ल पाठ किया, जिसका उपस्थित श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। मंच संचालन देवमणि पांडे ने किया। नंदलाल पाठक और दीक्षित दनकौरी ने अपने ग़ज़ल-पाठ से हॉल में उपस्थित ग़ज़ल-प्रेमी श्रोताओं को रससिक्त कर दिया।
दीक्षित दनकौरी ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए ‘साहित्यायन फ़ाउंडेशन’ का आभार व्यक्त किया।





