“रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -5 वसुंधरा” रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए ने चलाया कॉलोनी में स्वच्छता अभियान

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सेक्टर पांच क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कर रही भाजपा पार्षद सतेंद्र चौधरी के सहयोग से “रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -5 वसुंधरा” रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए की पूरी टीम दिन-रात काम।

वसुंधरा : यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “स्वच्छ भारत अभियान” से प्रेरित होकर सेक्टर -5 वसुंधरा की “रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -5 वसुंधरा” रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए अपनी कॉलोनी को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। जिस उद्देश्य के लिए आरडब्ल्यूए निरंतर भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद सतेंद्र चौधरी व अपनी टीम के सहयोग से क्षेत्र में समय से झाड़ू लगवाने का कार्य कर रहा है, प्रदूषण से बचाव के लिए सड़क पर जल छिड़काव करवाने का कार्य कर रहा है, क्षेत्र में खंबों पर लगी खराब लाइटों को निरंतर बदलवाने का कार्य कर रहा है, मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग करवाने का कार्य कर रहा है, पार्कों की साफ-सफाई करवाना व खराब समरसेबालों को चालू करवाने कार्य, कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए टूटी बाहरी दीवारों को सही करवाकर उन पर कांच लगवाने का कार्य किया हो रहा है, जल व विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान तत्काल करवाने का कार्य कर रहा है, कूड़ा उठवाने, वृक्षों की छंटाई करवाने आदि का कार्य रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए की टीम समय-समय पर निरंतर करवाती रहती है। साथ ही रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए ने कॉलोनी के निवासियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन व आग से बचाव करना सिखाने के लिए अग्निशमन विभाग के शिविर लगवाने का कार्य भी किया था।

यहां आपको बता दें कि रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए ने कॉलोनी में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए वर्षों से कॉलोनी में पड़े लगभग 40 ट्रक मलवे को अभी तक कॉलोनी से उठवाने का कार्य करके कॉलोनी को कूड़े-कचरे से मुक्त करने के क्रम में एक बहुत बड़ा लक्ष्य हासिल करने का कार्य किया था। अब उस स्वच्छता अभियान कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर पांच वसुंधरा की रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए ने कॉलोनी में जगह-जगह खाली प्लाटों में पड़े मलवे को जेसीबी से उठवाने का कार्य किया। लगभग पांच से छह घंटे तक आरडब्ल्यूए के खर्च पर क्षेत्र में जेसीबी लगातार चलती रही और बिना किसी भेदभाव के खाली प्लाटों से मलवे को साफ करती रही। रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका लक्ष्य वसुंधरा सेक्टर पांच के क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है, जिसके लिए रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए की पूरी टीम बिना किसी भेदभाव के दिन-रात मेहनत से कार्य कर रही हैं और भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद सतेंद्र चौधरी इस अभियान में रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए की पूरी मदद कर रहें हैं जिसके लिए आरडब्ल्यूए उनका आभार व्यक्त करती है।