
दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : वसुंधरा के सेक्टर 2सी में खुल रहे प्रस्तावित शराब के ठेके के विरोध में क्षेत्रवासियों ने शिक्षा अपार्टमेंट सेक्टर 6 के प्रांगण में बैठक कर आगामी विरोध की रणनीति बनायी। यहां आपको बता दें कि क्षेत्रवासियों को अभी कुछ दिन पहले ही पता चला है कि वसुंधरा के सेक्टर 2सी मे एक शराब के ठेका खुलने का प्रस्ताव हैं, जिसका पता चलते ही ठेके खुलने का विरोध शुरू हो गया है। ठेका खुलने का वसुंधरा वासी खुलकर के विरोध कर रहे हैं, क्षेत्रवासियों ने विरोध की रणनीति बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन शिक्षा अपार्टमेंट सेक्टर 6 में किया, बैठक की अध्यक्षता बी॰सी॰ जोशी ने की और संचालन भाजपा नेता वीरेंद्र प्रताप त्यागी अध्यक्ष शिक्षा पार्टमेंट ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से भाग लेने वाले व्यक्तियों में वसुंधरा के वार्ड 61 के पार्षद शिल्पा चौधरी के पति भाजपा नेता आशीष चौधरी रहे। जिन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने पहले ही कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा से विस्तार से बात की है और सुनील शर्मा के द्वारा सक्षम अधिकारी को फ़ोन करके कहने के बाद आशिष चौधरी खुद उन सभी अधिकारियों से मिलकर आए हैं, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि रिहाइशी इलाके में शराब का ठेका नहीं खुलेगा। क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी लोगों ने पार्षद पति आशिष चौधरी जी के सामने रखा और बैठक में दोनों तरफ से विचारों का आदान प्रदान हुआ।
इस बैठक में मुख्य रूप से हरेंद्र चौधरी जिन्होंने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था और सभी लोगों से संपर्क किया था और सभी सोसायटियों से पत्र भी लिखाए, उनके साथ रविंदर चौधरी, सोहन वीर, भारतीय जनता पार्टी वसुंधरा मंडल के महामंत्री कांति त्यागी, अरविन्द झा, प्रतीक वाष्र्णेय, नरेंद्र त्यागी, शिक्षा अपार्टमेंट के सचिव संजय शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र आर्या,
राजेन्दर सिंह, प्रीति जैन, रमा तेवतिया, सुषमा, महिला मोर्चा भाजपा कि महानगर मंत्री रेखा त्यागी, दीपा त्यागी, शिक्षा अपार्टमेंट की पूर्व अध्यक्ष अर्चना त्यागी, रूबी, सुरेन्द्र त्यागी, आदित्य त्यागी, एमएस त्यागी, डी वी एस नागर, प्रदीप कुमार कुमार, शिक्षा अपार्टमेंट के पूर्व अध्यक्ष विनोद त्यागी व पूर्व सचिव राजेश तेवतिया, नीलम त्यागी, दीपा त्यागी, शोभित चौहान, एम. एस॰ राणा, मुकुंद बड़ौला, सुनीता त्यागी, सुमन जैन, ललिता माथुर, दीपाली भटनागर, प्रभा वर्मा, अजीत वर्मा, राजीव महाजन, अशोक कुमार और मनोज गुप्ता सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित लोगों के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शराब के ठेके के विरुद्ध किसी भी स्थिति तक जाना पड़े तो भी सभी लोग तैयार हैं। पहले शासन और प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा अगर जनता की आकांक्षा पूरी नहीं होती हैं, तो उसके बाद शांति पूर्वक धरना व प्रदर्शन भी किए जाएँगे, परंतु रिहाइशी इलाक़े में शराब का ठेका किसी भी हालत में नहीं खुलने दिया जाएगा।