रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद से यूपीएससी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पूजा खेडकर के मामले को लेकर अब देशभर से केंद्रीय लोक सेवा आयोग की आलोचना हो रही है। यूपीएससी के जरिए अफसर बनने का सपना देखने वाले बच्चे अब किस पर भरोसा करें? ऐसा सवाल भी उठ रहा है। ऐसे में जानकारी सामने आई है कि केंद्रीय लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। हालांकि, इस बात को लेकर कई तर्क दिए जा रहे हैं कि क्या सोनी ने पूजा खेडकर मामले की वजह से इस्तीफा नहीं दिया है।
यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने पिछले साल कार्यभार संभाला था। इसलिए उनका कार्यकाल अगले चार साल यानी 2029 को ख़त्म होना था। हालांकि कार्यकाल पूरा होने से पहले उनके अचानक इस्तीफे से हड़कंप मच गया है। 2017 में मनोज सोनी केंद्रीय लोक सेवा आयोग के संवैधानिक बोर्ड के सदस्य बने। फिर 16 मई 2023 को उन्हें लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन केंद्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा ही किया जाता है। साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे उच्च अधिकारियों का चयन करने का काम केंद्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है।