यातायात नियमों का करें सम्मान – न होगी दुर्घटना न होंगे परेशान – जनरल डॉक्टर वीके सिंह

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह के द्वारा आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिनांक 15 से 31 दिसंबर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रमों के लिए निर्देशित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गाजियाबाद के आईएमएस कॉलेज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ही गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी की उपस्थिति में 09 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर के जनसेवा के लिए रवाना किया। यह एम्बुलेंस गाजियाबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने में बेहद कारगर साबित होंगी।

“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति होकर सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी सभी से साझा की। इसके साथ ही ‘यातायात नियमों का करें सम्मान – न होगी दुर्घटना न होंगे परेशान’ थीम के साथ उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलायी। सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करने के प्रयास करने के निर्देश सड़क सुरक्षा की विभिन्न बैठकों के माध्यम से लगातार दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में मददगार रहे सभी सहयोगियों को सम्मान प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में कुल 41,746 एक्सीडेंट हुए, जिसमें से 595 की मृत्यु तथा 28,541 घायल हुए। जिन्हें लगातार कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है। इस आयोजन के तहत परिचालकों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रैश ड्राइविंग पर नियंत्रण के लिए मार्ग पर बसों का औचक निरीक्षण तथा चालकों की काउंसिलिंग के साथ ही समस्त चालकों की सड़क सुरक्षा के संबंध में काउंसिलिंग एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत सीएमवीआर रुल्स तथा वर्तमान परिस्थितियों में एक्सप्रेस-वे व अन्य हाईवेज पर बस के सुरक्षित संचालन, लेन ड्राइविंग ओवरटेकिंग, ब्रेकिंग आदि की जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, ADCP ट्रैफिक, आरटीओ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।