रामकथा, सत्संग की महिमा पर पूज्य संत कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने डाला प्रकाश

Revered Saint Kamadgiri Peethadhishwar Jagatguru Swami Ramswaroopacharya Ji Maharaj threw light on the glory of Ramkatha and Satsang

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : कामदगिरि सेवा संघ वसुंधरा के तत्वाधान में एसजी पब्लिक स्कूल सेक्टर 15 के प्रांगण में 15 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाली नौ दिवसीय दिव्य राम कथा के अन्तर्गत द्वितीय दिन पूज्य संत कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज के द्वारा श्री राम चरित मानस के अन्तर्गत बाल काण्ड की बहुत ही अद्भुत व्याख्या गई। स्वामी जी महाराज ने राम कथा की महिमा, सत्संग की महिमा एवं मनुष्य जीवन के लक्ष्य आदि विषयों पर विस्तृत प्रवचन किया।

कथा के दौरान उन्होंने भगवान की बाल लीलाओं की विस्तार से चर्चा की। कथा में उपस्थित भक्तगणों ने ”बिनु सत्संग न हरि कथा, तेही बिनु मोह न भाग। मोह गए बिनु राम पद न उपजहि दृण अनुराग॥ का आनंद लिया। रामकथा में हरी शंकर शर्मा, सतीष शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, विभा खन्ना, शशी गौड़, संध्या आर्य, डा॰ अंजना तिवारी, मधु तिवारी, राजेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।