“ईशा दुहन” आईएएस की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक संपन्न

Review meeting regarding power supply concluded under the chairmanship of "Isha Duhan" IAS

दीपक कुमार त्यागी

मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर ईशा दुहन (IAS) की अध्यक्षता में आज डिस्काम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत हुई, बैठक में विद्युत सप्लाई की समीक्षा की गयी। मैनेजिंग डायरेक्टर ने बैठक में समस्त 14 जनपदों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि अधिकारी फील्ड में निकले भ्रमणशील रहें एवं फूट पैट्रोलिंग करें, और जहाँ-जहाँ ओवर लोडिग, ट्रिपिग, लो वोल्टेज की समस्या है, समस्याओं का आकंलन कर, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

प्रबन्ध निदेशक ने अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिये हैं कि प्रातः अपने क्षेत्र के समस्त बिजलीघरों पर फोन कर, विद्युत व्यवधान की जानकरी लें। अधिकारी सुनिश्चित करें कि जनपदवार स्थापित कन्ट्रोल रूम कार्यरत रहें उपभोक्ताओं का फोन अवश्य उठायें और शिकायत दर्ज कर, शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रवन्ध निदेशक ने निर्देश दिये हैं कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे मोबाईल फोन ऑन रखें उपभोक्ताओं के फोन उठाकर उनकी विद्युत संबंधी समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्यूटर) पर भी प्राप्त होने वाली समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

प्रबन्ध निदेशक ने दिनांक 20 मई 2024 को ब्रहमपुरी सुनारों की धर्मशाला मेरठ, सुभाष नगर मेरठ, शास्त्रीनगर मेरठ, सिविल लाईन मेरठ आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबंध में, अधिकारियों से जवाब-तलब किया। इस संबंध में धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता (वि०) मेरठ क्षेत्र, मेरठ ने बताया कि ब्रहमपुरी सुनारों की धर्मशाला मेरठ मे क्षतिग्रस्त ए०वी०सी० केबल बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। गंगानगर एवं सुभाष नगर में बिजली बाधित होने के संबंध में उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि 250 के०वी०ए० ट्रांफार्मर की ए०बी० कडक्टर क्षतिगस्त हो जाने के कारण सप्लाई बाधित रही, लाईन स्टाफ द्वारा देर रात्रि तक कडी मेहनत कर, क्षतिग्रस्त केबिल को बदलकर, विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, विद्युत व्यवधान अटेण्ड करने पर किसी भी लापरवाही पर कडी कार्यवाही की जाऐगी।