ऋचा घोष की 94 रन की तूफानी पारी भी भारत के काम न आई

Richa Ghosh's blistering 94-run knock also failed to help India

क्लार्क की अविजित 84 रन की तूफानी पारी से द.अफ्रीका जीता

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की 94 रन की तूफानी पारी भी भारत के काम नहीं आई। नडाइन डी क्लार्क की 54 गेंदों पर पांच छक्कों और आठ चौकों की मदद से करियर बेस्ट अविजित 84 रन की पारी और 52 देकर चटकाए दो विकेट की बदौलत हार से आगाज करने वाली दक्षिण अफ्रीका ने भारत को बृहस्पतिवार रात विशाखापट्टनम में आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप मैच में सात गेंदों के बाकी रहते तीन विकेट से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं भारत की यह शुरू के लगातार दो मैच जीतने के बाद यह पहली और आंख खोल देने वाली हार रही।

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाली ऋचा घोष के मात्र 77 गेंदों पर चार छक्कों और 11 चौकों की मदद से भारत नेछह विकेट मात्र 102 रन गंवाने के बाद अमनजोत कौर (13 रन, 44 गेंद, एक चौका) के साथ सातवें विकेट की 51 और स्नेह राणा (33 रन, 24 गेंद, छह चौके) के साथ आठवें विकेट की 88 रन की भागीदारी की बदौलत भारत की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 49.5 ओवर में 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना कर आउट हो गई। ऋचा पारी के 50 वें व अतिम ओवर और तेज गेंदबाज नेडीन क्लार्क की गेंद को उड़ाने की कोशिश में ट्रोयन को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया और भारत ने नौवां विकेट गंवा दिया और अगली गेंद पर श्रीचारिणी ने कप्तान लॉरा वाल्वार्ट को कैच थमा दिया। इससे पहले स्नेह राणा ने तेज गेंदबाज मरियन कैप की गेंद को उड़ाने की कोशिश में वॉलफर्ट को कैच थमा दिया और भारत ने आठवां विकेट 241 रन पर खो दिया। बाएं हाथ की स्पिनर चोल ट्रोयन(3/32) दक्षिण अफ्रीका की सबसे कामयाब गेंदबाज रही जबकि बाएं हाथ की स्पिनरनोनकूलूलेको मलाबा,तेज गेंदबाज मरियानी कैप व नेडीन क्लार्क ने दो दो विकेट चटकाए।

जवाब में पांच विकेट 20 वें ओवर में 81 रन पर गंवाने के ओपनर कप्तान लॉरा वाल्फर्ट (70 रन, 111 गेंद, 8 चौके) और चोल ट्रायोन (49 रन, 66 गेंद, पांच चौके) की छठे विकेट की 61 और चोल ट्रायोन और क्लार्क के साथ सातवें विकेट की 69 रन की भागीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 48.5 ओवर में सात विकेट पर 252 रन बनाकर मैच जीत लिया। वाल्फर्ट छठी बल्लेबाज के रूप में भारत की तेज गेंदबाज क्रांति गौड(2/59) की गेंद पर बोल्ड हो गई जबकि ट्रायोन को अॅफ स्पिनर स्नेह राणा (2/47) ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए मिले 50 ओवर में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में तेज शतक जड़ने वाली ओपनर तजमिन ब्रिटज(0 रन, 3 गेंद) को भारत की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ड्राइव करने पर मजबूर कर खुद लपक लिया और दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट मात्र छह रन पर खो दिया। तेज गेंदबाज अमनजोत कौर ने सून लूज ( 5 रन, 9 गेंद, 1 चौका ) को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को कट करने को मजबूर कर विकेटीपर ऋचा घोष के हाथों कैच करा दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दे उसका स्कोर दो विकेट पर 10 रन कर दिया। मरियन कैप ने पारी के 11 वें और बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अपना और पारी का पहला छक्का और अगली गेंद पर चौका जड़ा और इस ओवर में दस रन बने। ऑफ स्पिनर स्नेह राणा के चौथे ओवर की चौथी मिडलस्टंप पर गिर कर ऑफ की घूमती गेंद को उड़ाने के लिए मरियन कैप (20 रन, 25 गेंद, एक छक्का,दो चौके) क्रीज छोड़ कर बाहर निकली और बोल्ड हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट 13.4 ओवर में 57 रन पर खो दिया।

अगले और दीप्ति के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद को एंके बॉश ड्राइव करने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा बैठी और दक्षिण अफ्रीका 15 वें ओवर में चौथा विकेट 58 रन पर गंवा बैठीं। विकेटकीपर बल्लेबाज सिनालो जाफ्ता (14 रन, 20 गेंद, दो चौके) भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी की तेजी से स्पिन हो मिडल व लेग स्टंप पर आती गेंद को खेलने से चूकी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया उन्होंने इस पर रिव्यू लिया लेकिन यह बेकार गया और दक्षिण अफ्रीका ने अपना पांचवां विकेट 20 वें ओवर में 81 रन पर खो दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 21 से 25वें ओवर में दस रन बनाए।

इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर भारत की प्रतीका रावल (37 गेंद, 56 गेंद, 5 चौके) ने अपनी अनुभवी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना ( 23 रन, 32 गेंद एक छक्का, एक चौका)के साथ 10.2 ओवर में 55 रन जोड़े थे कि तभी स्मृति ने बाएं हाथ की स्पिनर नोनकूलूलेको मलाबा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर लूज को कैच थमा दिया। तीसरे नंबर पर उतरी हरलीन कौर (13 रन,23 गेंद, 1 चौका) मलाबा की फ्लाइटेड गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गई और भारत ने दूसरा विकेट 17 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 83 रन पर खो दिया। प्रतीका रावल ने मध्यम तेज गेंदबाजी सिकूखूने की गेंद को उड़ाने की कोशिश में तजमिन ब्रिटज को कैच थमा दिया भारत तीन विकेट मात्र 91 रन पर गंवा का गहरे संकट में फंस गया। भारत ने इसके बाद नौ रन जोड़ कर जेमिमा रॉड्रिग्ज (0), कप्तान हरमनप्रीत कौर (9 रन, 24 गेंद) और दीप्ति शर्मा (4 रन, 14 गेंद) के रूप में गंवा दिए। जेमिमा को बाएं हाथ की स्पिनर ट्रायल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर उनकी ऑफ स्टंप से बाहरी गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर कैप को कैच थमा बैठी।

‘हमें हालात बदलने होंगे, अच्छे स्कोर बनाने होंगे’
‘दोनों टीमें बढ़िया खेली। हमारी पारी शुरू में ही बिखर गई बावजूद इसके हमने 251 रन बनाए।हमने जल्दी ही दक्षिण अफ्रीका के विकेट चटकाए पर क्लार्क ने वाकई बेहतरीन बल्लेबाजी की। जिस तरह क्लार्क ने बल्लेबाजी की उसे देख पिच एकदम अलग दिखी। दक्षिण अफ्रीका जीत की हकदार थी। ऋचा घोष हमारी भारतीय टीम के लिए उत्कृष्ट बल्लेबाजी की है। ऋचा घोष का दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते देखना अच्छा लगा। ऋचा बड़े स्कोर बना सकती है और हम उम्मीद करते हैं कि वह ऐसा करना जारी रखेगी। हमने शीर्ष क्रम के रूप में जिम्मेदारी नहीं निभाई। हमें हालात बदलने होंगे। हमें अच्छे स्कोर बनाने होंगे। वन डे विश्व कप लंबा टूर्नामेंट है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हमारे लिए मुश्किल रहा लेकिन इससे हम बहुत कुछ सीखा। हमें सकारात्मक दृष्टिकोण में बनाए रखना होगा। हरमनप्रीत कौर, भारत की कप्तान