रिंकू सिंह दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट के दूसरे दौर के मैच के लिए इंडिया बी टीम में

Rinku Singh named in India B squad for Duleep Trophy second round match

  • पहले टेस्ट के लिए टेस्ट टीम में होने के बावजूद सरफराज दूसरे दौर के लिए इंडिया बी में
  • मयंक अग्रवाल को मिली इंडिया ए की कप्तानी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को चार दिवसीय दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अनंतपुर में 12 सितंबर से शुरू हो रहे दूसरे दौर के मैच के लिए इंडिया बी टीम में शामिल किया गया है। सरफराज खान को छोड़ कर बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नै में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में शामिल बाकी सभी खिलाड़ी हट गए हैं। शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरैल, कुलदीप यादव और आकाश दीप पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने के कारण इंडिया ए टीम से हट गए हैं और प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शाइक राशिद, शम्स मुलानी और आकिब खान को इनकी जगह इंडिया ए में शामिल किया गया है। कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने के कारण अब इंडिया ए टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल को सौंप दी गई है। तेज गेंदबाज विद्वत कावरेप्पा इंडिया ए से इंडिया डी में चले गए हैं। इंडिया बी ने दिलीप ट्रॉफी में पहले दौर में मुंबई के मुशीर खान के पहली पारी के 181रन की बदौलत बड़ी शिकस्त दी थी। 22 बरस के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार के बुने स्पिन के जाल की बदौलत इंडिया सी ने इंडिया डी को शिकस्त दी थी।

पहले राउंड में इंडिया बी से खेलने वाले यशस्वी जायसवाल , ऋषभ पंत और यश दयाल को भी पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इन तीनों की जगह सुयश प्रभुदेसाई, हिमांशु मंत्री और रिंकू सिंह ने इंडिया बी में शामिल किया गया है। सरफराज बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने के बावजूद 15 सितंबर को खत्म होने वाले दिलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के लिए इंडिया बी में बने रहेंगे। इंडिया सी की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इंडिया डी मे पहले राउंड में शामिल ऑलराउंडर को भी पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे चोट के चलते बाहर हो गए हैं। इनकी जगह विद्वत कावरेप्पा और निशांत सिंधु को इंडिया डी में शामिल किया गया है।

दिलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैचों के लिए टीमें :

इंडिया ए टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियां, प्रसिद्ध कृष्ण,खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शाशवत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शइक रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान।

इंडिया बी टीम : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर सई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सुयश प्रभुदेसाई, हिमांशु मंत्री।

इंडिया सी टीम : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पॉरेल (विकेटकीपर), बी.इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव,व्यस्क विजयकुमार, अंशुल काम्बोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।

इंडिया डी टीम : श्रेयस अय्यर(कप्तान), अथर्व टाइडे, यश दुबे, देवदत्त पड्डीकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई , सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हषिर्त राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत(विकेटकीपर), सौरभ कुमार, विद्वत कावेरप्पा, निशांत सिंधु।