- हमें आगे बढऩे के लिए अभी भी बतौर टीम बहुत कुछ सुधार करना है
- हमारे पास टी-20 व वन डे विश्व कप के लिए दूसरी पंक्ति में कई मजबूत खिलाड़ी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में तीन वन डे मैचों की क्रिकेट सीरीज में 2-1 से जीतने बहुत खुश हैं। रोहित ने भारत की ओल्ड ट्रेफर्ड(मैनचेस्टर) में इंग्लैंड पर तीसरे और आखिरी वन डे में जीत के बाद कहा, Ó मैं वन डे सीरीज में के नतीजे से खुश हूं। हम इंग्लैंड में सफेद गेंद से कुछ हासिल करने के मकसद से आए थेे। मेरा मानना है कि हमने इसे बहुत हद तक हासिल भी किया हमें शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों की फॉर्म की बाबत जरूर कुछ सोचने की है। हमें आगे बढऩे के लिए अभी भी बतौर टीम बहुत कुछ सुधार करना है। सफेद गेंद से जो पूरे चरण यानी टी-20 और वन डे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ जो कुछ हासिल किया उससे खुश हूं। पिछली बार हम इंग्लैंंड से उससे घर में हार गए थे। इंग्लैंड में आकर जीतना आसान नहीं होता है। फिर भी सफेद गेंद से हम बढिय़ा खेले। हम बराबर लंबे समय से तक बराबर अच्छा खेलना चाहते है।
उन्होंने कहा, ‘मैं ऋषभ और हार्दिक दोनों के खेल से बेहद खुश हूं। दोनों ने ही बेहद समझबूझ से सधी हुई बल्लेबाजी की। कभी भी ऐसा लगा ही नहीं दोनों हड़बड़ी हैं और कुल अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। ऋषभ और हार्दिक ने खुद पर भरोसा रखा और अपनी पूरी पारी बेहतरीन क्रिकेट शॉट खेले। रही बात युजवेंद्र चहल की वह हमारी टीम के अहम सदस्य हैं और उन्हें सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी करने का अनुभव है और बदकिस्मती से वह पिछले टी-20 विश्व कप से बाहर रहे। हार्दिक ने रविवार को गेंद से बेहतरीन प्रदशन प्रदर्शन किया और बाउंसर का बढिय़ा ढंग से इस्तेमाल किया। शीर्ष क्रम की हमारी बल्लेबाजी कोई मसला नहीं है लेकिन फिर इस बाबत कुछ सोचने की जरूरत जरूर है। हमने कई ऐसे शॉट खेले तो तब खेलना मुनासिब नहीं था और इसके चलते हमने विकेट गंवाए। हमारे पास आगामी टी-20 और वन डे विश्व कप के लिए दूसरी पंक्ति में कई मजबूत खिलाड़ी है और बहुत समय से मैच खेलने का इंतजार कर रहे हैंँ। हम अपनी मजबूत दूसरी पंक्ति बनाना चाहते हैं क्योंकि हम जितने ज्यादा मैच खेल रहे हैं इस दौरान उमें चोट भी लगेगी। यह भी देखना जरूरी है कि एक खिलाड़ी पर कितना बोझ डाला जा सकता है।’
रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं वन डे सीरीज में के नतीजे से खुश हूं। हम इंग्लैंड में सफेद गेंद से कुछ हासिल करने के मकसद से आए थेे। मेरा मानना है कि हमने इसे बहुत हद तक हासिल भी किया। हमें आगे बढऩे के लिए अभी भी बतौर टीम बहुत कुछ सुधार करना है। सफेद गेंद से जो पूरे चरण यानी टी-20 और वन डे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ जो कुछ हासिल किया उससे खुश हूं। पिछली बार हम इंग्लेंड से उससे घर में हार गए थे। इंग्लैंड में आकर जीतना आसान नहीं होता है। फिर भी सफेद गेंद से हम बढिय़ा खेले। हम बराबर लंबे समय से तक बराबर अच्छा खेलना चाहते हैं।’