- पंत ने विकेटकीपर बल्लेबाज की होड़ में संजू को पीछे छोड़ा
- विराट कोहली और यशस्वी ने बल्लेबाजी नहीं की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भयंकर कार हादसे से उबर फिट होकर वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी अर्द्धशतक तथा टीम संतुलन के लिहाज बेहद अहम ऑलराउंडर हार्दिक पांडया (40 रन,1/31) ने बल्ले और गेंद से कमाल सही वक्त पर रंग में लौटते हुए भारत को न्यूयॉर्क बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले इकलौते अभ्यास मैच में 60 रन से जीत दिला उसकी चिंता बहुत हद तक दूर कर दी। ऋषभ पंत ने बढ़िया पारी खेलने के साथ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दो कैच भी लपक कर यह साफ कर दिया वही आयरलैंड के खिलाफ भारत के ग्रुप ए के पहले मैच भी विकेटकीपिंग भी करेंगे।
बांग्लादेश ने अपने दोनों प्रमुख तेज गेंदबाज बाएं हाथ के मुस्तफिज$ुर रहमान और तस्कीन अहमद को आराम कराया अन्यथा मुमकिन था भारत की जीत का अंतर कम होता। भारत के लिए भी उसके तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पारी के दूसरा और 19 वां ओवर फेंका। टी-20 क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तोप बल्लेबाज विराट कोहली और नवोदित यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी नहीं की
साथ नौजवान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने नए गेंद से बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी की बानगी दिखा मात्र 12 रन दे दो विकेट चटका टी-20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप ए मैच में तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नई गेंद से जोड$़ीदार के रूप में भारत की एकादश में जगह पाने का मजबूत दावा पेश किया।
चोट से उबरने के करीब डेढ़ बरस बाद फिर नीली जर्सी में खेलते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत के मात्र 32 गेंद खेल चार छक्कों और चार चौकों की मदद से 53 बना रिटायर्ड आउट होने के बाद हार्दिक पांडया के मात्र 23 गेंदों पर चार छक्कों और दो छक्कों की मदद से बनाए अविजित 40 रन की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर दोहरे उछाल वाली पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत के लिए सूर्य कुमार नेमात्र 18 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 31 रन की तेज पारी खेली। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (12 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चैके) और संजू सैमसन (1) ने की। स लेकिन सैमसस के शरीफुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट के साथ पारी भारत ने पहला विकेट दूसर ओवर में 11 रनपर खो दिया और इसके साथ ही सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पहले मैच में भारत की एकादश मेें स्थान पाने से भी पिछड़ गए। बांग्लादेश ने अपने तुरुप के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आराम दिया और इस अभ्यास मैच में आठ गेंदबाजों को आजमाया।
जवाब मे भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (2/12) ,शिवम दुबे (2/13) और मोहम्मद सिराज (1/17) के सामने बांग्लादेश की आधी टीम मात्र मात्र 8.2 ओवर में 41 रन पर पैवेलियन लौट गई। महमूद उल्लाह (40 28 गेंद, एक छक्का चार चौके) के रिटायर्ड आउट होने के साथ उनकी शाकिब अल हसन(28 रन, 34 गेंद, दो चौके) की छठे विकेट की 70 रन की भागीदारी के टूटी और स्कोर में पांच रन ही जुड़े कि शाकिब अल हसन को जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंतके कैच कराया और बांग्लादेश की टीम जवाब में 20 ओवर में नौ विकेट पर 122 रन बना मैच हार गई।