- रोहित शर्मा कप्तान, हार्दिक पांडया होंगे उपकप्तान
- लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी बनाई भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह
- केएल राहुल को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह
- रिंकू, शुभमन गिल, खलील और आवेश चार रिजर्व खिलाड़ी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बेहद खतरनाक कार हादसे में बाल- बाल बचने के बाद उपचार के कारण डेढ़ बरस तक पेशेवर क्रिकेट से अलग रहने के बाद 2024 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए दमदार प्रदर्शन कर से पेेशेवर क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्ले से धमाल करने वाले संजू सैमसन और चेन्नै सुपर किंग्स के मिडलओवर में दे दनादन करने वाले शिवम दुबे जून में रोहित शर्मा की अगुआई में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के लिए भारत की मंगलवार को घोषित 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। भारतीय टीम का चयन मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर की अगुआई वाली सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को किया।
पंत ने दिसंबर, 2022 में कार दुघर्टना के बाद फिट होकर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरू के 11 मैचों में 398 रन बनाने के साथ बतौर विकेटकीपर दर्जन भर से अधिक कैच लपकने के साथ स्टंपिंग कर भारत की टी-20 विश्व कप में जगह बनाई है।
आईपीएल में बल्ले और गेंद से बेहद औसत प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक पांडया को इस टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। भारत आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ मैच से करने के बाद 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से खेलेगा,
सोमवार को ‘रविवार ऑन लाइन’ ने टी-20 विश्व कप के लिए भारत की जो संभावित टीम प्रकाशित थी उसमें ऋषभ पंत, संजू सैमसन और शिवम दुबे सहित मंगलवार को सीनियर चयन समिति द्वारा घोषित कमोबेश टीम वही है। इनमें अकेले रिंकू सिंह ही इस 15 सदस्यीय टीम में नहीं है और खासतौर पर न्यूयार्क और वेस्ट इंडीज की संभावित टीम पिचों को जेहन में उनकी जगह राष्टï्रीय चयनकर्ताओं ने उनकी जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में चुना है। भारत के राष्टï्रीय चयनकर्ताओं ने टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम को घोषित करने की आखिरी तारीख 1 मई से एक दिन पहले यानी 30 अप्रैल को टीम घोषित कर दी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया मेंं भारत के आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद सीधे इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में हुई तीन टी-20 मैचों की अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज में ही राष्टï्रीय टीम में चुने गए थे। यशस्वी को अब जून में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार के रूप में चुना गया है जबकि शुभमन गिल को रिंकू सिंह और तेज गेंदबाज आवेश खान और खलील अहमद के रूप में चार रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है।
भारतीय क्रिकेट टी-20 विश्व कप में शिरकत करने के लिए 21 मई को रवाना होगी जबकि 2024 का आईपीएल 26 मई को होगा। ऐसे में टी-20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में स्थान पाने वाले सभी खिलाड़ी आईपीएल के आखिरी चरण के लिए अपनी अपनी टीमों को उपलब्ध नहीं होंगे।
भारत की टी-20 विश्व कप के लिए संभावित टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, , कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलीलअहमद, आवेश खान
संजू सैमसन की बीच के ओवर में स्पिनरों को बेहतर ढंग से खेलने की क्षमता को जेहन में रखते हुए दूसरे विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन को केएल राहुल पर तरजीह देते हुए चुन लिया। बहुत लंबे समय के बाद दो लेग स्पिनरों की कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की ‘कुल्चाÓ के नाम से मशहूर रही जोड़ी भारत के लिए फिर साथ-साथ गेंदबाजी करते दिखाई देगी। भारतीय टीम में दो बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडरों- रवींद्र जडेजा व अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में कुल चार स्पिनरों और जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के साथ तीन तेज गेंदबाज होंगे जबकि चौथे तेज गेंदबाज के लिए आईपीएल में बल्ले और गेंद दोनों से औसत प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांडया होंगे हालांकि जरूरत पड़ने पर शिवम दुबे भी बतौर तेज गेंदबाज कुछ ओवर फेंक सकते हैं। युजवेंद्र चहल दक्षिण अफ्रीका के दौरे परतथा अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में खेलने वाली भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे।,
इस साल जनवरी में भारत की टी-20 टीम के कप्तान में वापसी से पहले 2022 के बाद से हार्दिक पांडया ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की थी। हार्दिक के भारत में बीते बरस अक्टूबर-नवंबर में हुए आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में टखने के चोट से बाहर होने के बाद से सूर्य कुमार यादव ने भारत की मेहमान नवंबर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पांच टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारत की कप्तान की। इसके बाद सूर्य कुमार यादव ने चोट और स्पोटर्स हर्निया से बाहर होने के बाद आईपीएल से पेेशेवर क्रिकेट में वापसी की।