- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा, ऋषभ की हालत स्थिर
- इलाज कर रहे डॉक्टर बोले, ऋषभ होश में हैं और बातचीत कर रहे हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने घर से करीब रुड़की से करीब 30 किलोमीटर पहले नारसन(उत्तराखंड) बार्डर में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। ऋषभ पंत को दरअसल शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे कार चलाते हुए हल्की झपकी आ गई और उनकी कार नारसन बार्डर के करीब मोहम्मदपुर जाट डिवाइडर से बुरी तरह टकराई. उनकी कार ने तीन चार कलाबाजियां खाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऋषभ पंत ने खुद ही बहुत कोशिश के बाद कार से निकले। कार बुरी तरह जल गई है। ऋषभ पंत को दो युवक रुड़की के सक्षम अस्पताल ले गए, जहां डॉ. सुशील नागर उनकी प्राथमिक जांच की। इसके बाद ऋषभ पंत को मैक्स अस्पताल, देहरादून भर्ती कराया गया। डॉ. सुशील नागर के मुताबिक शुरुआती एक्स-रे से लगता यही है कि ऋषभ पंत को कोई फ्रेक्चर नहीं है और न ही उनके शरीर पर कोई हिस्सा जला है।’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने एक वक्त जारी कर कहा, ‘ऋषभ पंत को माथे पर दो जगह चोट आई है। उनके दाएं घुटने की मांसपेशियों, दायीं कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में चोट के साथ पीठ में चोटें आई हैं। ऋषभ पंत की हालत स्थिर बताई जाती है। अब ऋषभ को आई चोटों के आकलन के लिए मैक्स अस्पताल, देहरादून में एमआरआई स्कैन होगा। इसके बाद ऋषभ के आगे के उपचार की रुपरेखा तैयार की जाएगी। बीसीसीआई ऋषभ के परिवार के संपर्क में है। साथ ही मेडिकल टीम भी ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है। बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि ऋषभ का हर लिहाज से बढिय़ा उपचार हो। साथ ही उन्हें दर्दनाक दौर से बाहर निकलने के लिए हर मुमकिन मदद मिले।’
ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रैंड एम्बेसडर हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और यह भी कहा कि उनके उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
मैक्स अस्पताल, देहरादून के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दिशांत याज्ञनिक ने कहा, ‘हम अभी भी ऋषभ पंत को लगी चोटों की जांच कर रहे हैं। ऋषभ की हालत स्थिर है। ऋषभ होश में हैं और वह बातचीत कर रहे हैं। ऋषभ जहां भी कोई दिक्कत बता रहे हैं डॉक्टर उनसे उस बाबत बात कर रहे हैं। फिलहाल कोई बड़ी चिंता का कारण नहीं दिखाई देता है। एक बार जब हम ऋषभ की चोट की पूरी तरह आकलन कर लेंगे तब हम उनकी चोट की बाबत विस्तृत जानकारी देंगे। ऑडोपेडिक्स और प्लास्टिक सर्जन फिलहाल ऋषभ पंत की चोटों की जांच कर रहे हैं। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि ऋषभ पंत को कोई अंदरूपी चोट तो नहीं आई है।’
ऋषभ ने हाल ही में मीरपुर में भारत के लिए मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 रन की बेहतरीन पारी खेल उसे यह टेस्ट जिताने के साथ दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज 2-0 से जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 25 वर्षीय ऋषभ पंत भारत की 3 जनवरी ,2023 से मेहमान श्रीलंका टीम के खिलाफ टी-20 और वन डे सीरीज में खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं है। ंऋषभ को फरवरी में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज से पहले स्ट्रेंग्थ और कंडीशनिंग के लिए नैेशनल क्रिकेट अकेडमी(एनसीए), बेंगलुरू जाना है।