ऋषभ पंत का टी-20 विश्व कप में बहुत बड़ा असर रहेगा : पॉन्टिंग

Rishabh Pant will have a huge impact in T20 World Cup: Ponting

  • …तब मुझे वाकई यह डर था कि ऋषभ फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे
  • ऋषभ ने तब मेरी और देखा कहा, चिंता न करें मैं ठीक हो जाउंगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भयानक कार हादसे के कारण डेढ़ बरस क्रिकेट से अलग रह खुद से द्वंद्व कर दिल्ली कैपिटल्स के लिएआईपीएल 2024 से खेलने उतर पेेेशेवर क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने आलोचकों और संभवत: खुद को भी गलत साबित कर भारत की 2024 में अगले महीने होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट कप में शिरकत करने वाली 15 सदस्यीय टीम में स्थान बनाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए 13 मैच खेल तीन अर्द्धशतक ों सहित 155 .40 की स्ट्राइकर रेल और 40.45 की औसत से 446 रन बनाए ही साथ ही विकेटकीपर के रूप में 16 ‘शिकारÓ भी किए। ऋषभ पंत ने आईपीएल में बल्ले से तो शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा उनकी उत्कृष्टï विकेटकीपिंग ने भी उन्हें भारत की टी-20 विश्व कप टीम में जगह दिलाने में खासी अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत ने 2024 आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 16 शिकार किए। आईपीएल शुरू होने से पहले ही रिकी पॉन्टिंग ने उनके भारत की टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा होने की भविष्यवाणी कर दी थी।

दिल्ली कैपिटल्स के चीफ कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने आईसीसी से बातचीत करते हुए कहा, ‘सच कहंू बेहद खतरनाक कार हादसे से उबर कर ऋभष का आईपीएल में प्रदर्शन वाकई शानदार रहा। इस कार हादसे के बाद ऋषभ पंत को लेकर असल चिंता उनकी विकेटकीपिंग को लेकर ही थी। चोट के बाद उनकी बल्लेबाजी को लेकर कोई भी चिंता थी ही नहीं था क्योंकि वह वाकई बेहतरीन बल्लेबाज हैं।मुझसे तब पूछा गया था कि आप ऋषभ के भारत की टी-20 विश्व कप टीम में चयन की बाबत क्या सोचते हैं? तब मैंने कहा था ऋषभ पंत टी-20 विश्व के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ियों में एक होंगे और वह निश्चित रूप से वह इनमें से एक हैं। ऋषभ की वापसी वाकई शानदार है। ऋषभ पंत का टी-20 विश्व कप में बहुत बड़ा असर रहेगा। मैं ऋषभ पंत को फिर से बल्लेबाजी करते देख वाकई बेहद खुश हंू। मैंने उनके साथ काम काम करने के हर क्षण का लुत्फ उठाया। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और मैं चीफ कोच।’

वह बताते हैं, ‘ मैंने बीते बरस आईपीएल के बीच ऋषभ के साथ कुछ महीने गुजारे थे और यह बात उनके सड़क हादसे के करीब तीन या चार महीने बाद की है। …तब मुझे वाकई यह डर था कि ऋषभ फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे । जेहनी तौर और शारीरिक तौर पर वाकई बहुत मुश्किल दौर से गुजरे ऋषभ तब चल तक नहीं पाते थे। वह तब बैसाखियों के सहारे थे और तब मैंने उनसे पूछा था कि वह अगले सत्र की बाबत क्या सोचते हैं? तब ऋषभ ने मेरी और देखा कहा चिंता न करें मैं ठीक हो जाउंगा। ऋषभ जिस शानदार ढंग से अपना ख्याल रखते हैं उस पर यकीन नहीं होता है। दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनकी वाकई शानदार ढंग से देखभाल की। पैट्रिक फरहत उनके फिजियो हैं और उन्होंने इस चोट से उबारने में वाकई उनकी बहुत मदद की।’