ऋषभ पंत पैर में चोट के चलते चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे

Rishabh Pant will not keep wicket in the fourth Test due to a leg injury

बीसीसीआई ने कहा पंत की जगह जुरैल करेंगे विकेटकीपिंग

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में बुधवार को शुरू चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज दाएं पैर के पंजे की छोटी उंगली में फ्रेक्चर होने की पुष्टि होने के बाद अब इस टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरैल विकेटकीपिंग करेंगे। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ’एक्स‘ पर पोस्ट की। बीसीसीआई ने हालांकि इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी कि क्या वह चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करेंगे। माना जा रहा है कि ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करने की बाबत भारतीय टीम प्रबंधन बीसीसीआई की मेडिकल टीम से सलाह मशविरे के बाद अंतिम फैसला लेगा। ऋषभ पंत हालांकि मैनचेसटर में दूसरे दिन ड्रेसिंग रूप में भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर से बात करते जरूर दिखे। शुरुआत जांच में बताया जा रहा है कि यह फ्रेक्चर ऋषभ पंत के दाएं पैर की उंगली में आया है और उन्हें इससे उबरने के लिए उन्हें छह से आठ हफ्ते के आराम की जरूरत होगी।

मैनचेस्टर में भारतीय टीम के होटल के बाहर प्रशंसकों द्वारा खींची गई तस्वीर में ऋषभ पंत का दाहिना पैर सूजा दिखाई दे रहा है। ऋषभ पंत ने बुधवार को चौथे दिन खेल के दूसरे सत्र में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और उनकी यह गेंद उनके दाएं पैर के पंजे में सबसे उंगली के भीतर लगी। जैसे ही यह गेंद ऋषभ पंत के पैर पर लगी तब वह उन्होंने बेहद दर्द महसूस किया तब उनका पैर बहुत सूज भी गया। जब ऋषभ पंत को वॉक्स की यह गेंद लगी तब वह 37 रन बनाकर क्रीज पर थे और तब उन्हें गोल्फ कार में मैदान से बाहर ले जाया गया। ऐसा समझा जाता है कि ऋषभ पंत ने तुरंत अपने पैर का स्कैन कराया तब मालूम हुआ कि उनके दाएं पैर की छोटी उंगली की हड्डी में फ्रेक्चर है।

जब क्रिस वॉक्स की यह गेंद ऋषभ पंत के दाएं पैर पर लगी तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील लेकिन अंपायर के उन्हें नाटआउट देने पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। ऋषभ पंत ने गेंद के दाएं पैर पर लगने पर सूजन अनुभव की वह अपने पैर नीचे नहीं रख पा रहे थे। ऋषभ पंत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और भारत के कप्तान शुभमन गिल ने उनकी चोट की बाबत जानकारी ली। ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट में हाथ की उंगली मे चोट लगी थी और इसके बाद वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। तब ऋषभ की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरैल ने संभाली थी।