
क्राली व डकेट के अर्द्धशतकों से इंग्लैड का जोरदार आगाज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : इंग्लैंड के कप्तान तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स (5/72) के गेंद से‘पंजे’ के बावजूद ऋषभ पंत द्वारा दाएं पैर में चोट के बावजूद दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतर जमाए अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी के ट्रेंट ब्रिज, मैनचेस्टर में चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को अपनी पहली पारी में 358 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। ऋषभ भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (58 रन, 107गेंद, एक छक्का, दस चौके) और साई सुदर्शन (61 रन, 151 गेंद, सात चौके) के बाद अर्द्धशतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। यह भी संयोग ही है कि भारत के लिए पहली पारी में तीनों अर्द्धशतक बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने जड़े। ऋषभ पंत नौवें बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के दूसरे सबसे कामयाब तेज गेंदबाज नई गेंद से धारदार गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर(3/73) की गेंद पर बोल्ड हुए।
जवाब में सलामी बल्लेबाज जाक क्राली और बेन डकेट के चायकाल के बाद तेज अर्द्धशतकों की बदौलत खबर लिखे जाने के समय तेज आगाज कर अपनी पहली पारी में 21 ओवरों में बिना क्षति 109 रन बना कर जोरदार आगाज किया। तब क्राली 74 गेंद खेल नौ चौकों की 52 और डकेट 53 गेंद खेल कर आठ चौकों की मदद से 56 रन बना कर क्रीज पर थे। क्राली ने पारी के 21 वें और शार्दूल ठाकुर के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद को कट कर चौका जड़ 73 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। डकेट ने पारी के 19 वें और शार्दूल ठाकुर के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर 46 गेंद खेल सात चौकों क मदद से अपना अर्द्बशतक पूरा किया। चायकाल तक तक इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर को बिना क्षति 77 रन पर पहुंचाया। तब डकेट 41 गेंद खेल कर सात चौकों की मदद से 43 और क्राली 45 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर थे।
पहले दिन 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटने वाले बहादुर ऋषभ पंत 75 गेंद खेल कर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 54 रन बनाकर भारत की पहली पारी में अंतिम पूर्व बल्ले के रूप में आउट हुए। पना 47 वां टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत ने बृहस्पतिवार को अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ने के साथ वीरेन्द्र सहवाग के भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 90 छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।शार्द ठाकुर (41 रन,88 गेंद, पांच चौके) और वाशिंगटन सुंदर(27 रन, 90 गेंद, दो चौके) ने दूसरे दिन बेन स्टोक्स का तीसरा व चौथा शिकार बनने से पहले छठे विकेट के 48 रन जोड़ कर भारत को 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। स्टोक्स ने पहले दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल (12 रन, 23 गेंउ, एक चौका) और साई सुदर्शन को आउट किया था और बृहस्पतिवार को उन्होंने भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले अंशुल काम्बोज (0 रन, 3 गेंद) को विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच करा अपना पांचवां विकेट लिया। जोफ्रा आर्चर ने दूसरी नई गेंद से सुबह रवींद्र जडेजा(20 रन, 40 गेंद, तीन चौके) को ब्रुक के हाथों दूसरी स्लिप में कैच कराने के बाद बहादुर ऋषभ पंत को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह(4 रन, 7 गेंद , एक चौका) को विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच करा भारत की पहली पारी 114.1 ओवर में लंच के बाद समेटी।
दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बारिश के कारण लंच करीब दस मिनट पहले लिए जाने के समय भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 321रन बनाए। तब वाशिंगटन सुंदर 72गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 20 और पहले दिन दाएं पैर में चोट के कारण 37 रन पर रिटायर्ट हर्ट हो मैदान से हटने वाले ऋषभ पंत 39 रन बनाकर क्रीज पर थे।भारत ने अपनी पहली पारी बुधवार के पहले दिन के 83 ओवर में चार विकेट खोकर 264 रन से आगे शुरू की और रवींद्र जडेजा (41 रन, 88 गेंद, पांच चौके) के रूप में दो और विकेट खोकर अपने स्कोर में 57 रन और जोड़े।
दूसरे दिन बृहस्पतिवार सुबह रवींद्र जडेजा ( 20 रन, 40 गेंद, तीन चौके) अपने स्कोर में मात्र एक रन और जोड़ कर आर्चर का शिकार बने और भारत ने अपना पांचवां विकेट 266 पर खो दिया। वोक्स के नई गेंद से सुबह के दूसरे ओवर में शार्दूल ठाकुर ने दो चौकों सहित 9 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने पारी के 95वें और जोफ्रा आर्चर के 22 वें ओवर की पहली गेंद को हल्के से खेल गली और स्लिप के बीच निकाल चौका जड़ भारत को पहली पारी में 302 रन तक पहुंचाया। भारत ने सुबह पहले ड्रिंक ब्रेक तक रवींद्र जडेजा का विकेट खोकर 42 रन बनाए और अपनी पहली पारी के स्कोर को 96 ओवर में पांच विकेट पर 306रन पहुंचाया और तब शार्दूल ठाकुर 74 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 39 और वाशिंगटन सुंदर 37 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर क्रीज पर थे। शार्दूल ठाकुर (41 रन) ने बेन स्टोक्स की ऑफ स्टंप पर पड़ कर बाहर निकलती गेंद को ड्राइव करने गए और गली में बेन डकेट को कैच थमा बैठे और भारत ने छठा विकेट 314 रन पर खो दिया।
अपना मात्र दूसरा टेस्ट चल रहे साई सुदर्शन के पहले जुझारू टेस्ट अर्द्धशतक और ऋषभ पंत के रिटायर्ट हर्ट होकर मैदान से हटने से पहले उनके साथ तीसरे विकेट की 72 तथायशस्वी जायसवाल के अर्द्बशतक और अपने सलामी जोड़ीदार केएल राहु़ल के साथ पहले विकेट की 94 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने बुधवार को पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 83 ओवर में पहली पारी में चार विकेट खोकर 264 रन का मजबूत स्कोर बनाया। ऋषभ चायकाल के बाद ड्रिंक ब्रेक से ठीक पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स की गेंद करे रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में दाएं पैर में गंभीर चोट खा बैठे और उन्हें मैदान से हटना पड़ा । साई सुदर्शन (61 रन) पहले दिन पारी के 74 वें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान तेज गेंदबाज की शार्ट कोण बनाती गेंद को उड़ाने की कोशिश में पुल करने की कोशिश में लॉन्ग लेग पर ब्रायडन कार्स को कैच थमा आउट होकर पैवेलियन लौटे और भारत ने चौथा विकेट 235 पर खोया।