ऋषभ पंत का टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चयन लगभग तय

Rishabh Pant's selection in Team India for T20 World Cup is almost certain

दूसरे विकेटकीपर व तीसरे ओपनर के लिए संजू व केएल राहुल को ले माथापच्ची
इम्पैक्ट खिलाड़ी के नियम के कारण आईपीएल के प्रदर्शन को बहुत तवज्जो नहीं
विराट के अनुभव व मिजाज के कारण हैं कप्तान रोहित उन्हें चाहते हैं टीम में
बतौर फिनिशर रिंकू और शिवम दुबे का दावा मजबूत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बेहद खतरनाक कार हादसे में बाल- बाल बचने के बाद उपचार के कारण डेढ़ बरस तक पेशेवर क्रिकेट से अलग रहने के बाद 2024 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए विकेट के आगे और पीछे अपने जीवट से दमदार वापसी कर ऋषभ पंत ने जून में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम को घोषित करने की आखिरी तारीख 1 मई है और इसके लिए चयनकर्ताओं को दूसरे विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन और केएल राहुल को तथा तीसरे ओपनर को लेकर खासी माथापच्ची करनी होगी।। भारतीय क्रिकेट टी-20 विश्व कप में शिरकत करने के लिए 21 मई को रवाना होगी जबकि 2024 का आईपीएल 26 मई को होगा। ऐसे में टी-20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में स्थान पाने वाले खिलाड़ी आईपीएल के आखिरी चरण के लिए अपनी टीमों को उपलब्ध नहीं होंगे।

ऋषभ पंत की तरह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज, कप्तान फिलहाल शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन और केएल राहुल ने भी लखनउ सुपर जायंटस के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। दूसरे विकेटकीपर के लिए संजू और केएल राहुल में होड़ है।

संजू सैमसन का शीर्ष व मध्यक्रम में खेलने और खासतौर पर उनकी बीच के ओवरों में स्पिनरों पर जमकर प्रहार की क्षमता के कारण केएल राहुल के मुकाबले दूसरे विकेटकीपर के रूप में पलड़ा कुछ भारी नजर आ रहा है। दिक्कत यह है कि संजू सैमसन ने भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक मिले मौकों को पूरी तरह नहीं भुनाया है और वहीं केएल राहुल अपने अनुभव के चलते कामयाब रहे हैं। अभी तक संकेत यही है कि चीफ कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर मौजूदा आईपीएल में ‘इम्पैक्ट खिलाड़ीÓ के नियम के कारण ऑलराउंडरों की सही परख न होने के कारण टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन में इसके प्रदर्शन को बहुत तवज्जो नहीं देने वाले हैं।

अपनी रफ्तार और एक दम सटीक दिशा के कारण चीफ कोच द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता बेशक दिल्ली के लखनउ सुपर जायंटस के लिए खेलने वाल 22 बरस के मयंक यादव को टी-20 विश्व कप के लिए एकादश में जरूर शामिल करने को उत्सुक होते लेकिन उनके अभी भी पूरी तरह फिट होने के लिए जूझने के कारणउनकी बाबत फिलहाल नहीं ही सोचेंगे। बावजूद इसके यह कहना जरूरी है कि मयंक बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए बेशक भविष्य केबेहतरीन विकल्प हैं।

विराट कोहली के आईपीएल में आरसीबी के लिए दस मैचों में एक शतक और चार अर्द्बशतकों सहित सबसे ज्यादा कुल 500 रन बनाने के बावजूद अपेक्षाकृत धीमी स्ट्राइक रेट, बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान के गेंद से औसत प्रदर्शन के बावजूद टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना करीब -करीब तय है। पूरी उम्मीद यही है कि बतौर फिनिशर शिवम दुबे व रिंकू सिंह अपने बीते बरस टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैचों में बढ़िया प्रदर्शन बेशक 1 मई यानी बुधवार को घोषित भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के मौजूदा आईपीएल में औसत प्रदर्शन के बावजूद बाएं हाथ का बल्लेबाज होने और इंग्लैंड के खिलाफ खासतौर पर टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन के कारण यशस्वी का दावा मजबूत नजर आता है। भारत के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के रूप में कप्तान रोहित उनके सलामी जोड़ीदार के रूप में यशस्वी, तीसरे नंबर पर विराट और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टी-20 विश्व कप में चुना जाना तय है।

भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई बीते बरस सबसे ज्यादा विकेट चटका फाइनल में पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के एड़ी के ऑपरेशन के कारण बाहर रहने पर मौजूदा आइपीएल में 9 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह के साथ बाएं हाथ के अर्शदीप और मोहम्मद सिराज के करने की पूरी उम्मीद है।

भारत की टी-20 विश्व कप के लिए संभावित टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन/केएल राहुल( विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/आवेश खान।

ये भी होड़ में : संदीप शर्मा, हर्षित राणा, मोहसिन खान, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।

हार्दिक पांडया पूरी तरह फिट हों तो फिर वह अपनी तेज गेंदबाजी और बीच के ओवर में दे दनादन, दे दनादन की क्षमता के कारण सबसे ज्यादा उपयोगी हैं और सीधे ही भारत की एकादश में स्थान पाने के सबसे मजबूत दावेदार हैं। मौजूदा आईपीएल में हार्दिक मात्र दो ओवर ही फेंकते नजर आए और बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली के खिलाफ मैच को छोड़ कर रन बनाने के लिए जूझते ही नजर आए हैं। इसी के चलते चयनकर्ताओं को निचले क्रम में फिनिशर के रूप में मौजूदा आईपीएल में खालिस बल्लेबाज के रूप में खेल रहे शिवम दुबे और रिंकू सिंह आठ दस गेंदों में मैच का रुख पलटने में माहिर बल्लेबाज को टी-20 विश्व कप के लिए अपनी एकादश में शामिल करने को मजबूर होना पड़ेगा। टी20 विश्व कप में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आईपीएल की तरह इम्पैक्ट खिलाड़ी की सुविधा टीमों को उपलब्ध नहीं होगी।

भारत यदि शिवम और रिंकू दोनों को टी-20 विश्व कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों में शािमल करना चाहेगा तो तब यहां दिक्कत यह पेश आएगी ऐसे में चयनकर्ताओं को बैक अप विकेटकीपर अथवा बैक अप गेंदबाज में किसी एक को बाहर रखना होगा। एक विकल्प भारत के अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में किसी एक या दो को बाहर रखना होगा जो कि मुमकिन दिखाई नहीं देता क्योंकि कप्तान रोहित पहले ही स्पष्टï कर चुके हैं विराट के अनुभव और मिजाज के कारण उन्हें जरूर अपनी टीम में रखना चाहेंगे। इसीलिए आईपीएल में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद रेयन पराग की भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनती नजर नहीं आती।