ऋषभ पंत के तूफानी अर्द्धशतक से पांचवां और आखिरी टेस्ट खासा रोमांचक हुआ

Rishabh Pant's stormy half-century made the fifth and final Test quite exciting

  • भारत की कुल बढ़त 145 रन, दूसरी पारी में चार विकेट बाकी
  • भारत के लिए पीठ की जकड़न से कप्तान बुमराह का फिट होना जरूरी
  • नवोदित वेबस्टर के अर्द्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 181 रन बनाए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : जसप्रीत बुमराह के पीठ में जकड़न के चलते लंच के बाद एक ओवर फेंक मैदान से बाहर जाने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतिश रेड्डी की त्रिमूर्ति के गेंदबाजी इकाई के रूप शानदार धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रन पर समेट महज चार रन की बढ़त लेने के बाद ऋषभ पंत के भारत के लिए मात्र 29 गेंद में टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज अर्द्धशतक से दूसरी पारी में छह विकेट पर 141 रन बना भारत ने अपनी कुल बढ़त 145 रन कर सिडनी में बार्डर गावसकर ट्रॉफी के पांचवें व आखिरी क्रिकेट को शनिवार को दूसरे दिन खासा रोमांचक बना दिया। तब रवींद्र जडेजा 39 गेंद खेल एक चौके की मदद से आठ और वाशिंगटन सुंदर 17 गेंद खेल कर छह रन बना क्रीज पर थे। ऋषभ पंत ने पांचवें बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमाने से पहले तूफानी अंदाज में 33 गेद खेल,चार छक्कों, छह चौकों की मदद से 61 रन बनाए। ऋषभ पंत की उनके आक्रामक तेवरों के लिए संजय मांजरेकर और सुनील गावसकर जैसे भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेट भले आलोचना करें लेकिन एक बार फिर दिखाया उनका आक्रमण ही उनका रक्षण है और वह जवाबी हमला बोल अपने दम टेस्ट में मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह खुद पांचवें टेस्ट ये बाहर हुए हैं और वह अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं।

भारत के लिए अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह की फिटनेस इस टेस्ट में निर्णायक साबित हो सकती है। भारत के दूसरी पारी में चार विकेट बाकी हैं और सिडनी की तेज गेंदबाजों की मुफीद पिच पर भारत ने यदि अपनी कुल बढ़त 200 कर ली थी तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे दूसरी पारी में हासिल करना खासा मुश्किल हो सकता है बशर्ते बुमराह गेंदबाजी के लिए फिट हों। दूसरे दिन ऑस्ट्रलिया के पहली पारी में नौ भारत के दूसरी पारी में छह विकेट सहित कुल 15 विकेट गिरे। भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने अब तक 42 रन देकर चार विकेट चटकाए हैं।

कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सुबह मरनस लबुशेन (2) को विकेटकीपर के ऋषभ पंत के हाथों कैच करा उसका स्कोर दो विकेट पर 15 कर दिया । बुमराह के पीठ में जकड़न के चलते लंच के एक ओवर बाद मैदान से हटने के बाद भारत के तेज गेदबाजों ने मोहम्मद सिराज (3/51), प्रसिद्ध कृष्णा (3/42) और नीतिश रेड्डी (2/32) ने गेंदबाजी इकाई के रूप में धारदार गेंदबाजी कर ऑ्स्ट्रेलिया की पहली पारी चायकाल के समय 51 ओवर में 181 रन पर समेट कर अपनी टीम को अपनी टीम को पहली पारी में चार रन की बढ़त दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने बियू वेबस्टर (57 रन, 105 , 5 चौके) ने नौवें बल्लेबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा की उम्मीद से ज्यादा उछली गेंद को आधे अधूरे मन से पुश कर गली में यशस्वी जायसवाल को कैच थमाने से पहले स्टीव स्मिथ (33 रन, 57 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 और अलेक्स कैरी (21 रन, 36 गेंद, चार चौके) के साथ छठे विकेट के लिए 41रन की भागीदारी कर उसे भारत की पहली पारी के लगभग करीब पहुंचाने में मदद की।

केएल राहुल (13 रन, 20 गेंद, 2 चौके) और यशस्वी जायसवाल (22 रन, 35 गेंद, चार चौके ) की सलामी जोड़ी ने भारत की दूसरी पारी का तेज आगाज कर 42 रन जोड़े लेकिन इसके बाद पांच रन के भीतर इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने आउट कर भारत की दूसरी पारी बिखेर दी। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बोलैंड की गिरने के बाद सीम से भीतर आती गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि यशस्वी ने उनकी ऑफ स्टंप पर गिर भीतर आती गेंद को खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए और भारत ने दो विकेट 47 रन पर खो दिए। विराट कोहली (6 रन, 12 गेंद, एक चौका) ने बोलैंड की ऑफ :सटंप से बहुत बाहर जाती गेंद को पुश करने की कोशिश में स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमा दिया और भारत ने तीसरा विकेट 59 रन पर खो दिया यह दूसरी पारी में बोलैंड का लगातार चौथा विकेट था। शुभमन गिल (13 रन , 15 गेंद, 2 चौके) ने तेज गेंदबाज ब्यू वेबस्टर को क्रीज छोड़ ड्राइव करने निकले और विकेटकीपर कैरी को कैच थमा दिया और भारत ने चौथा विकेट78 रन पर खे दिया। ऋषभ पंत ने इसके बाद तूफानी अंदाज में 33 गेद खेल,चार छक्कों, छह चौकों की मदद से 61 रन की तूफानी खेल कर 61 रन बना पैट कमिंस की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को उड़ाने के फेर मे पांचवें बल्लेबाज के रूप में विकेटकीपर कैरी को कैच थमा आउट हो पैवेलिय लौटे भारत ने पांचवां विकेट 124 पर खो दिया। नीतिश रेड्डी (4 रन, 21 गेंद) ने बोलैंड की गेद को मिड ऑफ के उपर से उड़ापे की कोशिश में कमिंस को कैच थमा दिया और भारत ने छठा विकेट 129 रन पर खो दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने सुबह एक विकेट पर 9 रन से अपनी पहली पारी आगे शुरू की। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सैम कोंस्टाज (23 रन, 38गंद, तीन चौके) को आउटस्विंगर को ड्राइव करने पर मजबूर कर यशस्वी जायसवाल के हाथों गली में कैच करा पेवेलियन लौटा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन कर दिया। सिराज ने ट्रेविज हेड (4 रन, 3 गेंद, एक चौका)को कोण बनाती गेंद को कट करने पर मजबूर कर केएल राहु़ल हाथों दूसरे स्लिप में कैच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 39 रन कर दिया। लंच से ठीक पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने जम कर खेल रहे स्टीव स्मिथ (33) को दूसरी स्लिप में केएल राह़ल के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 96 कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक पांच विकेट पर 101 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी (121) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 137 कर दिया।

कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सुबह मरनस लबुशेन (2) को विकेटकीपर के ऋषभ पंत के हाथों कैच करा उसका स्कोर दो विकेट पर 15 कर दिया बुमराह लंच के एक ओवर बाद मैदान से हटने के बाद भारत के तेज गेदबाजों ने मोहम्मद सिराज (3/51), प्रसिद्ध कृषणा (3/42) और नीतिश रेड्डी (2/32) ने गेंदबाजी इकाई के रूप बढ़िया गेंदबाजी ऑ्स्ट्रेलिया की पहली पारी चायकाल के समय 51 ओवर 181 रन पर समेट कर पहली पारी में मात्र चार की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने बियू वेबस्टर (57 रन, 105 , 5 चौके) ने नौवें बल्लेबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा की उम्मीद से ज्यादा उछली गेंद को आधे अधूरे मन से पुश कर गली में यशस्वी जायसवाल को कैच थमाने से पहले स्टीव स्मिथ (33 रन, 57 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 और अलेक्स कैरी (21 रन, 36 गेंद, चार चौके) के साथ छठे विकेट के लिए 41रन की भागीदारी कर उसे भारत की पहली पारी के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सैम कोंस्टाज (23 रन, 38गंद, तीन चौके) को आउटस्विंगर को ड्राइव करने पर मजबूर कर यशस्वी जायसवाल के हाथों गली में कैच करा पेवेलियन लौटा ऑसट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन कर दिया। सिराज ने ट्रेविज हेड (4 रन, 3 गेंद, एक चौका)को कोण बनाती गेंद को कट करने पर मजबूर कर केएल राहु़ल हाथों दूसरे स्लिप में कैच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 39 रन कर दिया। लंच से ठीक पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने जम कर खेल रहे स्टीव स्मिथ (33) को दूसरी स्लिप में केएल राह़ल के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 96 कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक पांच विकेट पर 101 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी (121) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 137 कर दिया। नीतिश कुमार रेड्डी ने कप्तान पैट कमिंस( 10 रन, 20 गेंद, एक चौका) को पहली स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच कराया और अगले ओवर में मिचेल स्टार्क(1 रन, 4 गेंद) के हाथों दूसरे स्लिप मे केएल राहुल के हाथों कैच कराया ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 164 रन कर दिया और स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि वेबस्टर (57) को शार्ट गेंद से चौंका कर प्रसिद्ध कृष्णा ने गली में यशस्वी के हाथों कैच कराया। सिराज ने स्कॉट बोलैंड (9 रन, 9 गेंद, 2 चौके) को कोण बना भीतर आती गेंद पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 181 रन पर समेट दी।