सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान ऋषभ पंत की 90 रन की बेहतरीन पारी और अंशुल काम्बोज व मानव सुतार की आठवें विकेट की 82 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ए ने पहली पारी में 75 रन से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका ए को बेंगलुरू में चार दिवसीस अनाधिकृत क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन तीन विकेट से हरा दिया। भारत ए ने चौथे व आखिरी दिन सुबह के सत्र में दक्षिण अफ्रीकी शॉर्ट पिच गेंदबाजी के सामने तीन विकेट खो दिए थे और इसके बाद काम्बोज व सुतार ने डट कर बल्लेबाजी कर भारत ए की नैया किनारे लगाई।
भारत के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दोनों पारियो में कुल मिला कर 109 दकेर आठ विकेट चटकाने के साथ दूसरी पारी में संकट में 23 रन की अहम पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मेच घोषित किया गया। दक्षिण अफ्रीका ए की पहली पारी के 309 रन के जवाब में भारत ए 234 रन बना आउट हो 75 रन से पिछड़ गई थी। तनुष कोटिया(4/26) के बुने स्पिन के जाल के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 199 रन पर सिमट गई।
भारत ए के लिए मैन ऑफ द मैच रहे ऑफ स्पिनऑलरांडर तनुष कोटियान ने दोनों पारियों में चार चार विकेट चटकाए। भारत ए के लिए पहली पारी में बढ़िया अर्द्धशतक जड़ा। अंशुल काम्बोज को इस मच में दूसरी पारी मं अविजित 37 रन की पारी से जरूरत आत्मविश्वास मिला होगा और सात ही दूसरी पारी में 39 रन देकर चटकाए तीन विकेट उनका आत्मविश्वास बढ़ाएंगे।
भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 275रन बनाने का लक्ष्य मिला और उसने सुबह चार विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया और तब उसे जीत के लिए 156 रन की जरूरत थी और उसके छह विकेट बाकी थे।
ऋषभ पंत ने अपने आक्रामक अंदाज में तीसरे दिन के 64 रन के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पंत ने आकुउेले सेले की दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट के उपर से छक्का जड़ा और दिन के पहले आशवर में 14रन बनाए। तियान वानचूाने के अगले अेवर में उन्होंने छक्का जड़ा जड़ा लेकिन लेकिन इसी ओवर में वह उनकी गेंद को उड़ाने की कोशिश में सेनोकवाने के हाथो स्लिप में 113 गेंद खेल कर चार छक्कों और आठ चौकों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हो गए और भारत ने पांचवां विकेट 172 नन पर खो दिया । ऋषभ ने अपने चार में तीन छक्के दक्षिण अफ्रीका ए के स्पिनरों की गेंद पर जड़े। आयुष बडोनी संभल कर खेले। दक्षिकट अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट पिच गेंदबाजी करने के साथ भारत ए के बल्लेबाजों के शरीर को निशाना बनाया। आयुष बडोनी (34 रन, 47 गेंद, 7 चौके) वूरेन और तनुष कोटियान (23 रन, 30 गेंद, 2 चौके) सिम्पाल की गेंद को हुक करन की कोशिश में लपके गए और भारत ने सात विकेट 217 रन पर गंवा दिए। अंशुल काम्बोज और मानव सुतार ने संभल कर बल्लेबाजी कर भारत के स्कोर को दूसरी पारी में सात विकेट पर 277 पर पहुंचा कर उसे मैच जिता दिया।। काम्बोज 46 गेंद खेल दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 34 और मारव सुबार 54 गेंद खेल तीन चौको की मदद से 20 रन बनाकर अविजित रहे।





