रविवार दिल्ली नेटवर्क
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर संयुक्त अरब अमीरात में अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर रोड शो के बाद कल कतर की राजधानी दोहा में रोड शो का आयोजन किया गया। इसमें उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कतर सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी मोहम्मद बिन हसन अल मल्क से मुलाकात की और कतर सरकार के प्रतिनिधियों को समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी और कतर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अधिकारियों से भी मुलाकात की। दोहा इन्वेस्टर रोड शो में निवेशकों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री कर्नल राठौड़ ने कहा कि “प्रदेश की बेहतरीन भौगोलिक स्थिति और प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों के बीच राजस्थान, व्यापार के लिए परफेक्ट डेस्टिशन में से एक के रूप में उभर रहा है।