रविवार दिल्ली नेटवर्क
सागर : सागर जिले में पिछले तीन दिन से जारी जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. यहां की धसान बीना नरेन सुनार कोपरा जैसी स्थानीय नदियां उफान पर हैं। वहीं कई ग्रामीण इलाकों की निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। परासरी नदी के किनारे स्थित बीना ब्लॉक के बिल्धव गांव के हालात बेकाबू हो गए हैं।
रात करीब 1 बजे नदी का जल स्तर बढ़ाने की वजह से पानी घरों में घुस गया। एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव अभियान में जुटी है। वहीं जेरई गांव में तालाब का पानी घरों में भर जाने के बाद राज्य आपदा मोचन बलों के जवानों ने यहां के दो बुजुर्गों को बाहर निकाला। एसडीईआरएफ टीम के करण ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात जेरई गांव के कुछ घरों में पानी भरने की सूचना मिली, अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे जहां आज तड़के सुबह मर्दन सिंह कुर्मी उम्र 60 साल और गेंदा रानी कुर्मी उम्र 55 साल दोनों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया।