राजद नेता ने सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, विशेष राज्य के दर्जे की मांग

RJD leader makes serious allegations against the government, demands special status

रविवार दिल्ली नेटवर्क

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा में मुख्य विरोधी दल राजद के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आरोप लगाया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार रहते हुए भी पिछड़ेपन को दूर करने करने के लिए केन्द्र सरकार प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है।

श्री शाहीन आज समस्तीपुर मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार बिहार के विकास के प्रति उदासीन है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की ही सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र की सरकार दलितों एवं पिछड़ों को मिलने वाली आरक्षण को भी समाप्त करने मे लगी है।