कोरबा के घुमानीडांड़ गांव में सड़क हादसा, 1 बच्ची की मौत

Road accident in Ghumanidand village of Korba, 1 girl died

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के घुमानीडांड़ गांव के पास आज तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक साल की बच्ची मौत हो गई है। वहीं, पच्चीस अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बनखेता ग्राम पंचायत के कांसामार के लोग पिकअप में सवार होकर पिकनिक मनाने बुका गए हुए थे। रविवार की रात वापस लौटने के दौरान बजटगा चौकी के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं, इसी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-एक सौ तीस के कटघोरा से अम्बिकापुर जाने वाले मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।