
रविवार दिल्ली नेटवर्क
- सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का समापन कलेक्टर कोण्डागांव की अध्यक्षता में सम्पन्न।
- सड़क सुरक्षा मितानों को प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान।
- आमजनों को किया गया हेलमेट का वितरण।
- कलेक्टर एवं एसपी द्वारा आमजनों से यातायात नियमों की पालन करने की गई अपील।
कोडागांव : वर्तमान समय में सड़क सुरक्षा एक चिंता का विषय है। बीते कुछ सालों में सड़क दुर्घटना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसको लेकर सरकार ने भी सक्रिय होते हुए कुछ अहम कदम उठाए हैं। हर साल 01 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है। इस दौरान लोगों में जागरूकता बढ़ाने और जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। माह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच सड़क सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और सड़क दुर्घटना के मामलों को कम करना है।
कोण्डागावं पुलिस द्वारा दिनांक 01 से 31 जनवरी शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक, गायन, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, पंचायत स्तर पर भी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एंव चिन्हाकिंत सड़क सुरक्षा मितानों जिनके द्वारा विभिन्न सड़क दुर्घटना में घायलों की त्वरित मदद कर मार्ग व्यवस्था का सुचारु संचालन करने में यातायात पुलिस की मदद की ऐसे चयनित सड़क सुरक्षा मितानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही हेलमेट वितरण कार्यक्रम अन्तर्गत नगरपालिका कोण्डागांव में कार्यरत स्वच्छता दीदी को चिन्हित कर हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया।