सड़क सुरक्षा समिति की बैठक : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश

Road Safety Committee meeting: Instructions to take special steps to prevent road accidents

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : अपर जिलाधिकारी, चमोली विवेक प्रकाश ने क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जाए। सड़क निर्माणदायी संस्थाएं अपनी सड़कों का रेग्यूलर निरीक्षण करें। सुरक्षित यातायात के लिए संकरे मार्ग, भूस्खलन क्षेत्र एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर साइनेज लगाए जाए। दुर्घटना स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए दुर्घटना के कारणों का तत्काल समाधान करें। एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें। ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए।

सड़क एवं पुल से मवेशियों को हटाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाए। इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जानकारी लेते हुए घायलों के उपचार हेतु समुचित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।