दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स में जीत की राह पर वापस लौटने के लिए रोचक संघर्ष की उम्मीद

  • दिल्ली अब पंजाब से पुणे की बजाय ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी
  • जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को सही एकादश चुनने होगी
  • दिल्ली को पंजाब के शिखर और रबाड़ा से चौकस रहना होगा
  • कुलदीप यादव और खलील दिल्ली के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स जीत के साथ आगाज करने के बाद राह भटक कर मौजूदा 2022 आईपीएल में अगले चार में से तीन हार मात्र एक और मैच जीत पाने का कारण उसका सही एकादश न चुन पाना रहा है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श सहित और टीम प्रबंधन के चार अधिकारियों के कोरोना की चपेट में आने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिल्ली कैपिटल्स के पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को पुणे में खेले जाने वाले मैच को अब मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम स्थानांतरित कर दिया है। चोट से उबरने के बाद मिचेल मार्श आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में रनों के लिए जूझते नजर आए थे। यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि इससे मैच के स्थगित और रद्द किए जाने की आशंका खत्म हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा आईपीएल में अब तक अपने पांच में से मात्र दो मैच जीते और तीन हारे हैं।वहीं पंजाब ने अपने छह में से तीन जीते और तीन हारे हैं। ये दोनों ही टीम अपना अपना पिछला मैच हार चुकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को जीत की राह पर वापस लौटने के लिए रोचक संघर्ष की उम्मीद है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पिछले पांच में से भले ही चार जीते हैं लेकिन बेहद कड़े संघर्ष के बाद। रोचक बात है कि दिल्ली की पंजाब पर पिछली दो जीत के नायक रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रफ्तार के सौदागर पंजाब के खेमे में और उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की रीढ़ है। पंजाब के शिखर धवन और रबाड़ा से दिल्ली को चौकस रहना होगा। मौजूदा सीजन में तुरुप के लेग स्पिनर कुलदीप यादव(11 विकेट), बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (9 विकेट) और मुस्ताफिजुर रहमान (3 विकेट) गेंदबाजी में दिल्ली कैपिटल्स के तुरुप के इक्के साबित हुए हैं और पंजाब को बड़े स्कोर से पहुंचने से रोक सकते हैं।

मिचेल मार्श के कोरोना के चलते अब चयन की होड़ से बाहर होने और ऑलराउंडर रॉमैन पॉवेल के शुरू के पांच मैचों में बराबर नाकाम रहने और तेज गेंदबाज एनरिख नोकिया के लय पाने के लिए जूझने के बाद दिल्ली को पंजाब के खिलाफ मैच से जीत की राह की वापस लौटने के लिए अपनी एकादश में जरूरी बदलाव करने की दरकार है। दिल्ली के लिए बतौर तेज गेंदबाज नोकिया की जगह लुंगी एंगिडी तथा बतौर ऑलराउंडर पॉवेल की जगह भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल और श्रीकर भरत बेहतर विकल्प हो सकते हैं। दिल्ली की बल्लेबाजी मौजूदा सीजन अब तक दो दो अद्र्धशतक जडऩे वाले पृथ्वी शॉ (176 रन) और डेविड वॉर्नर (131) की सलामी जोड़ी के साथ बहुत हद तक कप्तान ऋषभ पंत (144 रन) पर ही ज्यादा निर्भर रही है। दिल्ली के लिए जरूरी है कि ऋषभ पंत पंजाब के खिलाफ बड़ी पारी खेले और मौजूदा सीजन का पहला अद्र्बशतक ही नहीं बल्कि शतक भी जड़े। इन तीनों के बाद खासतौर पर यश ढुल और श्रीकर भरत को मौका मिले तो ये दोनों दिल्ली के मध्यक्रम की बल्लेबाजी को संभाल सकते हैं। दिल्ली के पास आखिर के ओवर में मारधाड़ करने की कूवत रखने वाले अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर हैं। दिल्ली यदि यश ढुल जैसे नौजवान पर भरोसा कर उन्हें पंजाब के खिलाफ एकादश में मौका दे तो वह बल्लेबाजी में उसकी तुरुप का इक्का बन सकते हैं। रफ्तार के सौदागर कसिगो रबाड़ा (7 विकेट) , ओडेन स्मिथ(6 विकेट)अर्शदीप सिंह, स्विंग के माहिर वैभव अरोड़ा(तीन विकेट और लेग स्पिनर राहुल चाहर(9 विकेट) जरूर दिल्ली के बल्लेबाजों का इम्तिहान ले सकते हैं। साथ पंजाब के पास एडन मरक्रम और शाहरुख खान के रूप में बतौर ऑफ स्पिनर दो अच्छे विकल्प हैं।

पंजाब की बल्लेबाजी ओपनर शिखर धवन(205 रन), कप्तान मयंक अग्रवाल (94 रन)लियाम लिविंगस्टोन (224 रन), फिलहाल नाकाम रहे जॉनी बैरिस्टो , जितेश शर्मा, शाहरुख खान और ओडेन स्ंिमथ जैसे पॉवर हिटर्स पर निर्भर करेगी। लेग स्पिनर कुलदीप यादव(11 विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान(3 विकेट) और खलील अहमद (9 विकेट ) पर निर्भर करेगी। दिल्ली के गेंदबाजों की कामयाबी के लिए जरूरी है कि उसकी फील्डिंग भी चुस्त रही। पिछले मैच में आधी टीम के सस्ते में आउट हो जाने के बाद तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ उसे जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक का पांच रन पर कैच कप्तान पंत द्वारा कैच टपकाने जैसी गलती को दोहरा दिल्ली कतई गवारा नहीं कर सकता।
————
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से