प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रोड़शो

Roadshow organized on completion of three years of state government

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : परेड ग्राउंड, देहरादून में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रोडशो और जनसभा में सम्मिलित होकर देवतुल्य जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और अटल आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरित करने के साथ ही सूचना विभाग की विकास पुस्तिका ‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ और कैलेंडर ‘देवभूमि रजत उत्सव- संकल्प से सिद्धि’ का विमोचन किया। साथ ही कंटेंट क्रिएटर कंपटीशन का डिजिटल शुभारंभ भी किया।

दस करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे। राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक युवाओं को आर्थिक सहायता देने के साथ ही समर्पित मंच के माध्यम से उनके रोजगारपरक कौशल को विकसित करने लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी। उपनल एवं संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए भी शीघ्र ही एक ठोस नीति तैयार की जाएगी।

पिछले तीन वर्षों में हमारी सरकार ने उत्तराखंड के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इनमें से कई निर्णय न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए मॉडल बन गए हैं। प्रदेश की विकास यात्रा निरंतर गतिमान रहेगी और ‘संकल्प से सिद्धि’ के मार्ग पर हम पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।