सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : जेमिमा रॉड्रिग्ज के पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक और उपकप्तान ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा(3/37) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत भारत की महिला टीम ने मेहमान आयरलैंड से राजकोट में रविवार को तीन मैचों की सीरीज का लगातार दूसरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 116 रन से जीत कर 2-0 की अजेय व निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज भी जीत ली। भारत की महिला टीम ने आयरलैंड से पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच छह विकेट से जीता था और अब इसी मैदान पर 15 जनवरी को खेला जाने वाला तीसरा व आखिरी वन डे मैच महज औपचारिकता ही बन गया है।
मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्ज के शतक व शीर्ष क्रम में ओपनर कप्तान स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल व हरलीन देयोल के अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने रविवार को पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 370 रन का विशाल स्कोर बनाया। उपकप्तान ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (3/37) और लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा (2/53) ने स्पिन का जाल बुनकर विकेटकीपर क्रिस्टिना कॉल्टर रैली के 113 गेंदों में दस चौकों की मदद से बनाए 80 रनों और लॉरा डेल्ने (37 रन,36 गेंद, पांच चौके) के साथ चौथे विकेट की 83 रन की भागीदारी तथा ओपनर सारा फॉबर्ज की 63 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 38 रन की पारी के बावजूद आयरलैंड को 50ओवर में सात विकेट पर 254 रन पर रोक कर भारत को आसानी से लगातार दूसरी जीत दिला दी।
जेमिमा ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिए जाने पर भारतीय महिला टीम के लिए मिले चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के मौके को भुनाते हुए अपने पिछले 86 रन के सर्वोच्च स्कोर को पार कर अपना पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा। रॉड्रिग्ज(102 रन, 91 गेंद, 12 चौके) की हरलीन देयोल (89 रन,84 गेंद, 12 चौके ) के साथ तीसरे विकेट के लिए 183 रन की तथा कप्तान स्मृति मंधाना (73 रन, 54 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) और प्रतीका रावल (67 रन, 61 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के साथ पहली विकेट की 156 रन की भागीदारी ने भारत की महिला टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। रॉड्रिग्ज ने अपना शतक 90 गेंद खेल 12 चौकों की मदद से पूरा किया। स्मृति मंधाना पारी के 19 वें ओवर में तेज गेंदबाज ओर्ला प्रेंडरगास्ट की आखिरी शॉर्ट कोण बनाती गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑन पर डेम्पसे को कैच थमा बैठी और भारत ने पहला विकेट 156 रन पर खोया। प्रतीका रावल ने इस स्कोर पर जर्योजिना डेम्पसे की पहली भीतर आती गेंद को फ्लिक करने से चूकी और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया इस पर अपनी साथी बल्लेबाज हरलीन के कहने पर प्रतीका ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। अर्लीन कैली ने हरलीन कौर को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को ड्राइव करन पर मजबूर कर कवर में डेल्ने के हाथों कैच करा 48 वें उनकी और रॉड्रिग्ज की बड़ी भागीदारी को तोड़ भारत का स्कोर तीन विकेट पर 339 कर दिया। प्रेंडरग्रास्ट ने पारी के अंतिम पूर्व में ऋचा घोष (10 रन, 5 गेंद, दो चौके) को मिड ऑफ पर सार्जेंट के हाथों कैच करा कर आउट कर भारत का स्कोर चार विकेट पर 358 रन कर दिया। कैली ने पारी के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर रॉड्रिग्ज को बोल्ड कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 368 कर दिया। आयरलैंड के लिए तेज गेंदबाज ऑर्ला प्रेंडरगास्ट और कैली ने दो दो विकेट चटकाए
भारत की नौजवान तेज गेंदबाज टाइटस साधू रैली को ने बोल्ड कर उनकी डेल्ने की चौथे विकेट की भागीदारी को तोड़ उसका स्कोर 41 ओवर में चार विकेट पर 184 रन क्या किया आयरलैंड ने बराबर विकेट खोए और निचले क्रम में लिया पॉल 22 गेंद खेल तीन चौकों की मदद से 23 र डैम्पसे सात गेंद छह रन बनाकर अविजित रही। दीप्ति शर्मा ने सारा फॉबर्ज , लॉरा डेनले व अर्लेन कैली (19 रन, 16 गेद, 1 छक्का, दो चौके) को आउट किया जबकि लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा ने ओल्गा प्रेंडरगास्ट (3 रन, 13 गेंद) और अवा कैनिंग (11 रन, 12 गेंद, एक छक्का) के विकेट चटकाए। सीरीज के पहले मैच में 92 रन की बड़ी खेलने वाली ओपनर कप्तान गैबी लुइस (12 रन, 19 गेंद, तीन चौके) को नवोदित तेज गेंदबाज सयाली सतघरे ने विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराया।
प्रतीका रावल परिपक्व हैं,पारी को बुनकर आगे बढ़ना चाहती हूं :मंधाना
भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा,‘हमारी टीम की लड़कियों ने मेरे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने पर बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैं जेमिमा रॉड्रिग्ज , हरलीन देयाल और प्रतीका के बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन पर खुश हूं। हमारी गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की और मैदान पर अपनी टीम की कोशिश से खुश हूं। हम टपकाए कैचों पर और मेहनत कर सकते हैं लेकिन मैं टीम के प्रदर्शन से खासी खुश हूं। मेरी प्रतीका रावल के साथ बतौर ओपनर यह नई भागीदारी है। प्रतीका खासी परिपक्व हैं और वह भागीदारी कर पारी को बुनकर आगे बढ़ना चाहती हूं। मैं प्रतीका को दूसरे छोर पर जोड़ीदार के रूप में देख खुश हूं। एक अैर दो दो रन बनाना अहम है और यह हमारी शतकीय भागीदारी का सबब रहे। इस साल विश्व कप होता है और हमारी भूमिका अहम रहने वाली है। हमारी टीम नई इकाई जरूर है लेकिन उनके पास घरेलू क्रिकेट का अनुभव है। हमें इन नई खिलाड़ियों को हालात के मुताबिक ढालने में मदद करनी है।हमारी गेंदबाजो के पास विविधता है और, उनके पास धीमी गेंद है, बाउंसर है और यह अच्छा है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसी टीम मिली।’