रोहित और सैनी चोट के कारण ढाका में दूसरे टेस्ट से बाहर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के तीनों फॉर्मेट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अभी भी अपने अंगूठे की चोट से पूरी तरह उबर न पाने के लिए मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ से ढाका में 22 दिसंबर से शुरू होने वाले आगामी दूसरे और आखिरी क्रिकेट से भी बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वन डे में क्षेत्ररक्षण के दौरान रोहित शर्मा को अंगूठे में लगी चोट अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है और अभी वह इसका इलाज करा रहे हैं। रोहित शर्मा अभी भी मुंबई में ही हैं। भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशी में आए खिंचाव के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। सैनी अब अंगूठे के इलाज से लिए एनसीए बेंगलुरू जाएंगे।

रोहित शर्मा अंगूठे में आई चोट का इलाज कराने के लिए दूसरे वन डे के बाद वापस मुंबई लौट गए थे। तब रोहित की कोशिश जल्द से जल्द फिट होकर ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की कप्तानी करने की थी। रोहित के अंगूठे के स्कैन से मालूम पड़ा कि उनका अंगूठा उतर गया है और उसमें कुछ टांके आएंगे।

बताया यह जाता है कि रोहित के अंगूठे की चोट अब काफी ठीक है लेकिन भारत के अगले महीनों में व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के चलते भारतीय टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम लेने से बचना चाहता है और इसीलिए उन्हें ढाका में दूसरे टेस्ट के लिए टीम अब भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर ही रखना मुनासिब समझा है।रोहित के अंगूठे की चोट का अगले हफ्ते फिर जायजा लिया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि नवदीप सैनी अब एनसीए बेंगलुरू जाएंगे। भारत के तेज आक्रमण के सूत्रधार जसप्रीत बुमराह के पीछ और मोहम्मद शमी के चोट के चलते पहले ही बाहर होने से अब नवदीप सैनी के भी बाहर होने से भारत के लिए तेज गेंदबाजी विकल्प और सीमित हो गए हैं। भारत की मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद अपने घर में मेहमान श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी, 2023 में वन डे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम शेर-ए-बांग्लादेश स्टेडियम में बुधवार को अभयास करेगी।

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम है : केएल राहुल(कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा(उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।