फिट होने के लिए जूझ रहे रोहित व शुभभन के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को ले संदेह

Rohit and Shubhan, who are struggling to be fit, have doubts about playing against New Zealand

अब ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हुए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रंग में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के बुधवार रात दुबई की आईसीसी अकेडमी में कड़े अभ्यास सत्र में नेटस पर बल्लेबाजी अभ्यास करने के बजाय मैदान से बाहर स्ट्रेंग्थ कंडीशनिंग के साथ खुद को फिट करने मे जुटे दिखे। पाकिस्तान के खिलाफ बीते दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गुप ए के क्रिकेट मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था और इसके चलते वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे वह लेकिन फिर वापस मैदान आए और उपकप्तान शुभमन गिल के साथ भारत की पारी का तेज आगाज भी किया। मांसपेशी में आए खिंचाव से उबरने और खुद को भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के आखिरी मैच के लिए फिट रखने के लिए संभवत: रोहित शर्मा ने बुधवार रात टीम के करीब तीन घंटे के अभ्यास सत्र में ध्यान खुद को फिट करने पर लगाना ज्यादा मुनासिब समझा। तबियत नासाज होने के चलते ही कप्तान रोहित के साथ शानदार फॉर्म में चल रहे और पहले मैच मे बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले भारत के उकपतान शुभमन गिल ने तबियत नासाज होने के चलते अभ्यास करने के लिए मैदान पर न आना ही बेहतर समझा। ऐसें में फिट होने के लिए जूझ रहे राोहित शर्मा और शुभमन गिल के न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप ए मैच में खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया। भारत के लिए हालांकि अच्छी खबर यह है कि कुछ नासाज चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हो गए हैं।

हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन और बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित और शुभमन गिल के खेलने या न खेलने को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बेशक भारत चाहे तो न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के आखिरी मैच में रोहित और शुभमन गिल को आराम भी दे सकता है क्योंकि दोनों ही टीमे अपने शुरू के दोनों मैच जीत कर पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर चुकी है। हालांकि शुभमन गिल के 2 मार्च को आखिरी ग्रुप मैच तक पूरी तरह स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है। रोहित और शुभमन गिल भारत के लिए सेमीफाइनल के लिए बेहद है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ग्रुप मैच से इस ग्रुप की नंबर 1 औरनंबर 2 टीमों का फैसला होगा।

भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि कुछ अस्वस्थ चल रहे ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हो गए है और उन्होंने बुधवार रात जम कर बल्लेबाजी अभ्यास भी किया। भारत के तेज गेदबाज मोहम्मद शमी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तीसरा ओवर फेंकने के बाद कुछ दिक्कत महसूस की थी और मैदान से बाहर भी चले गए लेकिन मैदानपर लौटने के बाद उन्होने गेदबाजी भी की। शमी न जमकर बुधवार रात गेंदबाजी का अभ्यास किया।

न्यूजीलैंड की टीम में कप्तान मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स,माइकल ब्रेसवल के साथ बाएं हाथ के रचिन रवींद्र की मौजूदगी में स्पिन चौकड़ी को देखते हुए श्रेयस अय्यर व अक्षर पटेल ने पैरों का इस्तेमाल कर नेटस पर अभ्यास के दौरान गेंदों को बाउंड्री के उपर से बाहर भेजने की कोशिश की । विराट कोहली ने स्पिनरों के खिलाफ अपनी कलाई से गेंद को क्षेत्ररक्षकों के बीच की दरारों से निकालने का अभ्यास किया ही उनकी गेंदों को बाउंड्री के उपर से कलाई का इस्तेमाल कर बाहर भेजने का भी अभ्यास किया। भारत के अक्षर, श्रेयस, विराट और केएल राहुल ने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप, रिवर्स स्वीप और पैडल स्वीप लगाने का जमकर अभ्यास कर खुद को न्यूजीलैंड की स्पिन चौकड़ी से पार पाने के लिए अभ्यास किया।