- बारिश के कारण रोका खेल अब सोमवार को खेल दो विकेट पर 147 रन से आगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा (56 रन, 49 गेंंद, छह चौके, चार छक्के)और शुभमन गिल (58 रन, 52 गेंद, 10 चौके) की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ वन डे एशिया कप क्रिकेट मेंं ग्रुप ए में अपने पहले मैच की गलती को कोलंबो मेंसुपर 4 मैच में रविवार को सुधारते हुए सुपर 4 मैच में सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी कर 16.4 ओवर में 121 रन की बेहतरीन भागीदारी कर सुधार लिया। बदकिस्मती से दोनों नौ गेंदों के भीतर अधूरे मन से गेंद को उड़ाने के फेर में आउट हो गए। रोहित शर्मा ने पारी के दसवें ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ कर और पारी के 13 वें और लेफ्ट आर्म स्पिनर शादाब खान के पहले ही ओवर 19 रन बटोर कर गियर बदल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के चेहरे पर परेेशानी ला दी।
भारत ने बारिश के कारण सोमवार को 24.1 ओवर में खेल रोके जाने पर दो विकेट 147 रन बनाए थे इसके बाद खेल मुमकिन न हो पाने पर अब यह सुपर 4 मैच सोमवार को इसी स्कोर से आगे शुरू होगा। तब विराट कोहली 16 गेंद खेल कर आठ चोट के बाद वापसी करने वाले केएल राहुल 28 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर खेल रहे थे।
रोहित शर्मा ने पारी के 17 ओवर में शादाब खान की फ्लाइटेड गेंद को वाइड लांग ऑन के उपर से उड़ाने की कोशिश में आधू अधूरे मन से खेलने की कोशिश स्ट्रोक कुछ रोका और फहीम ने काफी लंबी दौड़ लगा लॉन्ग ऑफ पर लपका लिया। अगले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने अगले और अपने दूसरे स्पैल के अपने पहले ओवर की पांचवीं गेद पर जो लेग कटर को जल्दी ऑफ को ड्राइव करने के फेर में कुछ झिझके और कवर पर आगा सलमान ने बढिय़ा कैच लपक लिया। शाहीन शाह अफरीदी ने शुरू में शुभमन के हाथों हुई धुनाई का हिसाब चुका लिया। रोहित शर्मा ने शादाब खान के दूसरी भारत की पारी के 15 वें ओवर की पहली फुलटॉस पर गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर उड़ा कर छक्का जड़ा 42 गेंद पर चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा कियाा। शुभमन गिल ने खासतौर पर पाकिस्तान के तुरुप के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को निशाना बना खुल कर स्ट्रोक कर कप्तान रोहित शर्मा पर से दबाव हटा लिया। शुभमन गिल ने इससे पहले शुभमन गिल ने शादाब खान की की गेंद पर पर एक रन लेकर अपना अद्र्धशतक पूरा किया।