रोहित और विराट ने की एक बरस से ज्यादा के बाद भारत की टी-20 टीम में वापसी

  • बुमराह और सिराज को दिया गया आराम
  • हार्दिक व सूर्य को फिट न होने के कारण टीम में नहीं चुना गया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बरस से ज्यादा के बाद मेहमान अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में खेली जानी वाली तीन टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की है। भारत टीम की इस साल जून में वेस्ट इंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप से पहले यह आखिरी टी-20 सीरीज है। केएल राहुल को इस सीरीज के लिए नहीं भारतीय टीम में चुना ही नही गया जबकि श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है। चोट के कारण भारत को अपनी कप्तानी में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में तीन टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज जिताने वाले सूर्य कुमार यादव जांघ की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में नहीं चुना गया है। अभी भी पूरी तरह फिट नहीं होने पर ऑलराउंडर हार्दिक पांडया को भी अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

भारत की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 अतर्राष्टï्रीय मैच 11,14 और 17 जनवरी को खेलेगी। भारत की टीम इसके बाद 25 जनवरी से 11 मार्च तक मेहमान इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 सीजन के लिए अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने में व्यस्त हो जाएंगे।आईपीएल 2024 इस साल जून में आईसीसी टी-20 विश्व कप से कुछेक हफ्ते पहले ही सम्पन्न होगी।

अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के वर्कलो को जेहन में रखते हुए मेहमान अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आराम दिया गया हे। साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज एक-एक से ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम के उपकप्तान रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर को भी अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया है।

भारतीय टीम की घोषणा बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने रविवार को की। हाल ही में भारत और दुनिया के महानतम बल्लेबाज सुनील गावसकर ने रोहित और विराट को इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की थी। रोहित और विराट कोहली नवंबर, 2022 में आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद टीम इंडिया के लिएि टी-20 क्रिकेट नहीं खेले हैं। 2023 में आईसीसी वन डे विश्व कप और वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ज्यादा तवज्जो देने के कारण रोहित और विराट भारत के लिए टी-20 क्रिकेट नहीं खेले।

इन दोनों को अब अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का मतलब साफ है कि ये दोनों जून में इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप का अहम हिस्सा रहने वाले हैं। 2022 में आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद से भारत की क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट में कप्तान हार्दिक पांडया ने की। हार्दिक के चोट के कारण उपलब्ध नहीं होने पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में टी-20 सीरीज में सूर्य कुमार यादव की अगुआई में भारत ने सीरीज एक -एक से ड्रॉ कराई थी। हार्दिक और सूर्य कुमार के मार्च में आईपीएल तक फिट होकर इसमें खेलने की पूरी उम्मीद है।

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट सीरीज के लिए भारत की टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन(विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान , मुकेश कुमार।