रोहित शर्मा आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट के कप्तान

Rohit Sharma captain of ICC Men's T-20 Cricket World Cup 2024 Team of the Tournament

  • रोहित, बुमराह, सूर्य, हार्दिक, अक्षर व अर्शदीप सहित छह भारतीय टीम में
  • गुरबाज, राशिद और फारूकी सहित अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
  • वेस्ट इंडीज के पूरन व ऑस्ट्रेलिया के स्टोइनस भी टीम में, नॉकिया 12 वें खिलाड़ी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान धुरंधर विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा, 360 डिग्री समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार , मैन ऑफ द टूर्नामेंट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल सहित ब्रिजटाउन में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार रात आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल में सात रन से हरा खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के छह खिलाड़ियों को आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 की टीम ऑफ दÓ टूर्नामेंट की 11 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की कप्तानी सौंपी गई है। आईसीसी की इस 11 सदस्यीय टीम टीम भारत, अफगानिस्तान ,ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज सहित कुल चार देशों के खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस टीम में भारत से फाइनल में हार कर उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज ऑनरिक नोकिया को 12 वें खिलाड़ी के रूप में ही जगह मिली है। आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 टीम ऑफ दÓ टूर्नामेंट का चयन क्रिकेट कमेंटेटर भारत के हर्षा भोगले, वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर इयान बिशप और दक्षिण अफ्रीका के कास नायडू और आईसीसी के जनरल मैनेजर ऑफ क्रिकेट वसीम खान ने किया।

भारत के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों के बाद आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की 11 सदस्यीय टीम में सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हारने वाली अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों – विकेटकीपर सलामी बल्लेबरज रहमतुल्लाह गुरबाज, कप्तान लेग स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी को आश्चर्यजनक रूप से टीम में जगह दी गई है। वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मरकस स्टोइनस के रूप में उसके एक एक खिलाड़ी को जगह मिली है।

आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट बल्लेबाजी क्रम के मुताबिक इस प्रकार है: रोहित शर्मा(कप्तान-भारत), रहमतुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर- अफगानिस्तान), निकोलस पूरन (वेस्ट इंडीज), सूर्य कुमार यादव (भारत), मरकस स्टोइनस (ऑस्ट्रेलिया), हार्दिक पांडया (भारत), अक्षर पटेल (भारत), राशिद खान(अफगानिस्तान), जसप्रीत बुमराह (भारत), अर्शदीप सिंह (भारत), फजल हक फारुकी (अफगानिस्तान)।
12 वें खिलाड़ी : ऑनरिक नोकिया (दक्षिण अफ्रीका)।

आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट के कप्तान चुने गए रोहित शर्मा ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जोहानिसबर्ग मेें पहले टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 30 रन की अहम पारी खेल कर भारत को खिताब जिताने के बाद अब खुद अपनी कप्तानी में 2024 के संस्करण में ब्रिजटाउन में शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर जीत दिला कर दूसरी बार चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप 2024 में फाइनल सहित कुल आठ मैचों में तीन अर्द्धशतकों सहित कुल 257 रन बना कर दूसरे स्थान पर रहे। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी सुपर 8 में 92 रन की तूफानी पारी खेल जीत भारत को 24 रन से जीत दिलाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 57 रन की बेशकीमती पारी खेल भारत को ६८ रन से जीत दिलाने अहम भूमिका अदा की । रोहित के साथ आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 की टीम में उनके साथ पारी का आगाज करने के लिए अफगानिस्तान के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज को चुना गया है। अफगानिस्तान की पहले एकतरफा सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हारने वाली टीम के लिए गुरबाज तीन अर्द्धशतक सहित कुल 281 रन बना 2024 के संस्करण में रन बनाने में शीर्ष पर रहे। गुरबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप एक के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के लए 60 रन की बेशकीमती पारी खेल कर उसे सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संयुक्त मेजबान वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन को चुना गया जिन्होंने अपनी टीम की अफगानिस्तान पर जीत में मात्र 53 गेंद खेल कर 98 रन की तूफानी पारी खेली थी। समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव टीम में स्थान पाने वाले और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुने गए टीम में स्थान पाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। सूर्य कुमार यादव ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 47 तथा अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मैच में भारत के लिए मात्र 28 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली थी। पांचवें नंबर में बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मरकस स्टोइनस को चुना गया है। स्टोइनस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट और 40 रन की औसत से कुल 169 रन बनाए और साथ ही पूरे टूर्नामेंट में दस विकेट भी चटकाए। छठे नंबर ऑलराउंडर भारत के उपकप्तान हार्दिक पांडया को चुना गया है, जिन्होंने आठ मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 48 की औसत से कुल 144 रन बनाने के साथ फाइनल में अहम वक्त पर तीन विकेट सहित कुल 11 विकेट चटका उसे 17 बरस बाद दूसरी बार खिताब जिताने में अहम रोल निभाया। सातवें नंबर पर भारत के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया है, जिन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 23 देकर तीन विकेट चटकाने के साथ भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम फाइनल में शुरू के तीन विकेट सस्ते में गंवाने पर उपर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर ४७ रन की बेशकीमती भागीदारी कर विराट कोहली के साथ मिलकर उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाने के साथ एक विकेट भी चटका खिताब जिताने में अहम योगदान किया। टीम में आठवें नंबर पर अफगानिस्तान के लिए बतौर कप्तान अनुकरणीय गेंदबाजी कर 12.78 की औसत से कुल 14 विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर राशिद खान को जगह दी गई है। नौवें नंबर पर 2024 के संस्करण में बेहद किफायती और रफ्तार के साथ दिखा कर 4.17 की इकॉनमी और 8.26 की औसत से 15 विकेट चटका मैन ऑफ दÓ टूर्नामेंट रहे भारत के जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। इस टीम में शामिल छठे और आखिरी भारतीय खिलाड़ी हैं अर्शदीप सिंह हैैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अहम वक्त पर मात्र 20 रन देकर दो विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट चटका दूसरे नंबर पर रहे। आईसीसी की इस टीम में एकादश के अंतिम खिलाड़ी के रूप में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी को जगह दी गई है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 17 रन देकर चार विकेट चटकाने सहित भारत के अर्शदीप सिंह की तरह कुल 17 विकेट लिए। टीम के 12 वें खिलाड़ी के रूप में उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीका के लिए छह रन के कम की इकॉनमी के साथ 15 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज ऑनरिक नोकिया को शामिल किया गया है।