
- जडेजा के साथ उनादकट की भारत की वन डे टीम में वापसी
- अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव नहीं, पर कोई उपकप्तान नहीं
सत्येेन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च को मुंबई में खेले जाने वाले तीन वन डे मैचों की सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। इस कारण पहले वन डे में रोहित की जगह भारत की कप्तानी उपकप्तान हार्दिक पांडया करेंगे। भारत की टीम मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वन डे मुंबई में 17 मार्च को, दूसरा वन डे 19 मार्च को विशाखापट्टïनम में तथा तीसरा और अंतिम वन डे 22 मार्च को चेन्नै में खेलेगी। टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा चोट के कारण सात महीने बाहर रहने के बाद भारत की वन डे टीम में वापसी करेंगे। जडेजा ने भारत के लिए आखिरी वन डे मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 17 जुलाई, 2022 को खेला था, उनके साथ ही जयदेव उनादकट की भी करीब एक दशक के बाद भारत की वन डे टीम में वापसी होगी।उनादकट ने भारत के लिए अंतिम वन डे मैच 23 नवंबर 2013 को कोच्चि में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले थे। जसप्रीत बुमराह अभी भी चोट से उबरने में जुटे हैं औेर इसीलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वन डे टीम से बाहर रखा गया है। उनादकट को दूसरे टेस्ट के लिए सौराष्टï्र के लिए रणजी फाइनल खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था लेकिन उनकी पहले टेस्ट के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिर दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टेस्ट टीम में वापसी हुई।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही मौजूदा चार टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के शुरू के दो टेस्ट जीत 2-0 से आगे चल रही अपनी टीम को ही अंतिम दो यानी तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए बरकरार रखा है लेकिन इसके लिए किसी को भी उपकप्तान नहीं नियुक्त नहीं किया गया है। अखिल भारतीय सीनियर क्रिकेट चयन समिति ने भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के सा लिए टीम चुनी और इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष जय शाह ने रविवार को की। भारत की मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 से 22 मार्च तक खेली जाने वाली तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम की घोषणा की।
पिछले करीब दो टेस्ट सीरीज से रनों के लिए जूझने वाले केएल राहुल को भारत द्वााा अपनी 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में बरकरार रखना समझ से परे है। रवींद्र जडेजा ने घुटने के ऑपरेशन के बाद करीब छह महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के लिए वापसी करते ही शुरू के दो टेस्ट मैचों उतरते ही रंग जमा दिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के खुद पर भरोसे के कायल है। भारत की टीम अब मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 से पांच मार्च तथा सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद में 9 से 13 मार्च तक खेलेगी।
भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के टेस्ट टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली, श्रीकर भरत(विकेटकीपर), इशान किशन(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांडया (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।