
कोच श्रीजेश बोले, जोहोर कप विश्व कप से पहले खुद को आंकने का मौका
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : फुलबैक रोहित आगामी सुलतान ऑफ जोहोर कप में भारत की 18 सदस्यीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत की जूनियर टीम सुलतान आफजोहोर कप में अपने अभियान का आगाज 11 अक्टूबर को ब्रिटेन के खिलाफ मैच से करेगी। रोहित की अगुआई में पिछली बार कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम इस बार सुल्तान ऑफ जोहोर कप में अपने पदक का रंग और चमकदार करने उतरेगी। भारत अपने दूसरे मैच में 12 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से , 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और 17 अक्टूबर को अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच में मेजबान मलयेशिया से भिड़ेगा। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच पीआर श्रीजेश ने कहा, ‘हमारी भारतीय टीम सुलतान ऑफ जोहार कप कप के लिए बढ़िया ढंग से तैयारी कर रही है। हमारी जूनियर हॉकी टीम एक बढ़िया टीम है। हमारे लिए यह सुलतान ऑफ जोहोर कप जूनियर हॉकी विश्व कप से पहले खुद को मजबूत टीमों के खिलाफ आंकने और अनुभव हासिल करने का बढ़िया मौका होगा।
भारत की 18 सदस्यीय जूनियर हॉकी टीम इस प्रकार है :
गोलरक्षक : बिक्रमजीत सिंह, प्रिंसदीप सिंह।
रक्षापंक्ति :रोहित (कप्तान), तलेम प्रियब्रत,अनमोल एक्का, आमिर अली, सुनील पीबी, रवनीत सिंह
मध्यपंक्ति : अंकित पाल, थूनोजम इंगलेंबा लवांग,अरिजित सिंह हुंडल, एड्रोहित एक्का, रोशन कुजूर, मनमीत सिंह।
अग्रिम पंक्ति : अर्शदीप सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, अजीत यादव , गुरजोत सिंह।
स्टैंडबाय : विवेक लाकरा, शारदानंद तिवारी, थोकचम किंगसन सिंह, रोहित कुल्लू, दिलराज सिंह।