भारत को खिताब जिता रोहित और विराट ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Rohit won the title for India and Virat said goodbye to T20 international cricket

  • शुभमन और यशस्वी है टी-20 में विराट व रोहित की जगह के दावेदार

नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा और मैन फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार रात ब्रिजटाउन आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 कृ फाइनल में सात रन से जीत के साथ खिताब जिताने के तुरंत बाद एक साथ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी। रोहित और विराट ने करीब करीब डेढ़ दशक तक साथ साथ टी-20 सहित क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत को बुलंदियों पर पहुंचाया। अब टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों के लिए रोहित शर्मा की जगह बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की जगह के लिए शुभमन गिल के भारत की पारी शुरू करने की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की पारी की वहां आगाज करेंगे।

रोहित शर्मा ने साफ किया वह भारत के लिए वन डे और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उम्मीद यही है कि विराट भी वन डे और टेस्ट में भारत को बुलंदियों पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। रोहित के नाम 159 टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों में पांच शतकों और 32 अर्द्बशतकों के साथ सबसे ज्यादा 4231 रन हैं। वहीं विराट कोहली भारत के लिए 125 टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैच खेल एक शतक और 38 अर्द्बशतकों सहित 4188 रनों के साथ रन बनाने में दूसरे नंबर हैं। रोहित टी-20 विश्व कप के शुरू के सभी नौ संस्करणों में खेले और 2007 में 2024 में भारत की खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे। वहीं टी-20 विश्व कप के इतिहास में कुल 35 मैचों मे 15 अर्द्धशतकों के साथ सबसे ज्यादा कुल 1292 रन विराट कोहली के नाम हैं जबकि रोहित शर्मा 44 मैच खेल कर 12 अर्द्बशतकों सहित कुल 1220 रन बनाकर दूसरे नंबर हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 के टी-20 विश्व कप मे आठ मैचों में तीन अर्द्धशतकों सहित कुल 257 रन बनाने में दूसरे स्थान पर रहे वहीं विराट कोहली फाइनल में इकलौते अर्द्धशतक सहित कुल 151 रन बनाए।

मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है : रोहित शर्मा
रोहित ने टी-20 विश्व कप फाइनल में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के तुरंत बाद कहा, ‘टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर और मौका नहीं हो सकता। मैंने इस फॉर्मेट में खेलने के हर क्षण का लुत्फ उठाया। मैंने भारत के लिए अपने अंतर्राष्टï्रीय करियर का आगाज इसी फॉर्मेट से किया था। मैं टी-20 विश्व कप खिताब जीतने के साथ ही टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना चाहता था। मेरे लिए यह बेहद भावुक है और मुझे खुशी है कि हम अंतत: आखिरी बाधा पार कर टी-20 विश्व कप जीतने में कामयाब रहे।’

टी-20 क्रिकेट को आगे ले जाने की बारी आने वाली पीढ़ी की : विराट
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप फाइनल में जीत में मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी-20 विश्व कप और आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच था। हम वाकई टी-20 विश्व कप जीतना चाहते थे और इसके लिए हमें लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन हम इसमें कामयाब रहे। अब टी-20 क्रिकेट को आगे ले जाने की बारी आने वाली पीढ़ी की है। आप रोहित शर्मा को वह शुरू के सभी नौ टी-20 विश्व कप में खेले हैं और मेरा यह छठा विश्व कप था। भावनाओं पर काबू रखना मुश्किल है।’