रोहित, यशस्वी, शुभमन व ऋषभ रणजी में सस्ते में आउट, अकेले रवीद्र जडेजा ने किया कमाल

Rohit, Yashasvi, Shubman and Rishabh got out cheaply in Ranji, Ravindra Jadeja alone did wonders

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहने के कारण आलोचकों के निशाने पर चल रहे भारत के टेस्ट व वनडे कप्तान रोहित शर्मा और वहां विराट कोहली के साथ शतक जड़ने वाले दूसरे कामयाब रहे यशस्वी जायसवाल का बल्ला मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप में इलीट ग्रुप ए मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई में बृहस्पतिवार को नहीं चला। वहीं पंजाब के लिए कर्नाटक के खिलाफ बेंगलुरू खेलने उतरने वाले शुभमन गिल इलीट ग्रुप सी के मैच में मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इलीट ग्रुप सी मैच में दिल्ली के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में खेलने उतरे ऋषभ पंत मात्र एक रन बनाकर आउट हुए जबकि इसी मैच में अकेले सौराष्ट्र के लिए रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से कमाल कर छाप छोड़ी। यशस्वी जायसवाल (4 रन, 8 गेंद, एक चौका) जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी की ऑफ स्टंप पर गिर कर भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और मुंबई ने पहला विकेट तीसरे ओवर में छह रन पर खो दिया। मुंबई के स्कोर में छह रन ही जुड़े थे कि पारी के छठे ओवर में रोहित शर्मा ( 3 रन, 19 गेंद) नई गेंद से कहर बरपाने वाले जम्मू -कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर को ड्राइव करने की कोशिश में बल्ला चलाया और पीके डोगरा को कैच थमा बैठे। नजीर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे(12 रन, 17 गेंद, 2 चौके) , विकेटकीपर हार्दिक तमोरे (7 रन, 40 गेंद) और शिवम दुबे (0 रन, 3 गेंद) को लगातार आउट कर अपना चौथा विकेट चटका मुंबई का स्कोर पांच विकेट पर 41 रन कर उसकी हालत खस्ता कर दी। युद्धवीर सिंह ने पहले शम्स मुलानी (0 रन, 4 गेंद ) और फिर श्रेयस अय्यर(11 रन, 7 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को छह रन के भीतर आउट कर पैवेलियन लौटा मुंबई का स्कोर सात विकेट पर 47 कर उसकी हालत खस्ता कर दी। शार्दूल ठाकुर(51 रन, 57 गेंद, 2 छक्के, पांच चौके) और तनुष कोटियान (26 रन, 36 गेंद, पांच चौके) की आठवें विकेट की 63 रन की भागीदारी के बावजूद मुंबई की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 33.2 ओवर मं 120 रन पर ढेर हो गई। जम्मू कश्मीर के कामयाब तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह (4/31), उमर नजीर(4/41) और आकिब नबी (2/36) ने मिलकर मुंबई की दिग्गजों से सज्जित मजबूत बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। जवाब में शुभम खजूरिया (53 रन, 75 गेंद, तीन छक्कश, चार चौके) के अर्द्धशतक और अब्दुल समद( 19 रन, 25 गेंद, दो चौके)के साथ तीसरे विकेट की 58 रन की भागीदारी तथा आबिद मुश्ताक 37 गेंद में दो छक्कों और डह चौकों की मदद से 44 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में सात विकेट पर 174दरन बनाकर पहले दिन कर खेल बंद होने के समय 54 रन की बढ़त ले ली।

दिल्ली के लिए कप्तान आयुष ने जड़ा अर्द्धशतक
वहीं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (1 रन, 10 गेंद) अपनी दिल्ली टीम के लिए खेलते हुए राजकोट में निरंजन शाह स्टेडियम में रणजी ट्रॉफीमैच के पहले दिन सौराष्ट्र के स्पिनर धर्मेन्द्र सिंह जडेजा की गेंद को उड़ाने की कोशिश मे मांकड को कैच थमा आउट होकर लौट और दिल्ली ने चौथे विकेटा 92 रन पर खोया। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसके घर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंद और बल्ले से औसत प्रदर्शन करने वाले सौराष्ट्र के लिए बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (5/66,38 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, दो चौके ) ने गेंद से पंजा जड़ दिल्ली के लिए इकलौता अर्द्धशतक जड़ने वाले उसके कप्तान आयुष बड़ौनी (60 रन, 78 गेंद, दो छक्के, पांच चौके ) और नौजवान यश ढुल (44 रन, 96 गेंद, पांच चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन की भागीदार को तोड़ने के साथ इन दोनो को आउट कर साथी स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा (3/63) के साथ मिल आपस में बांट कर दिल्ली की पहली पारी 188 रन पर समेट अपनी छाप छोड़ी । दिल्ली के लिए मयंक गुसाईं 45 गेंद खेल एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाकर अविजित रहे। रवींद्र जडेजा ने शिवम शर्मा की गेंद पर जोंटी सिद्धू को कैच थमा चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (92 रन, 120 गेंद, आठ चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए पारी की 76रन की सबसे बड़ी भागीदारी कर सौराष्ट्र को पहली पारी में पांच विकेट पर 163 रन पर पहुंचा दिया। सौराष्ट्र अब दिल्ली से पहली पारी में मात्र 25 रन पीछे है और उसके पांच विकेट बाकी है।

पंजाब पहली पारी में 55 पर ढेर
वहीं बेंगलुरू में भारत के वनडे उपकप्तान शुभमन गिल (4 रन, 8 गेंद, एक चौका) कर्नाटक के खिलाफ बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब के लिए खेलने उतर कर तेज गेंदबाज अभिलाष शेट्टी की गेंद पर केएल श्रीजीत को कैच थमा बैठा और शेट्टी ने प्रभसिमरन सिंह(6रन, 28 गेद, एक चौका) को अनीश के हाथों कैच कराने के बाद सुखदीप बाजवा(0 रन, 4 गेंद) को श्रीजीत के हाथों कैच अपना तीसरा विकेट ले पंजाब का स्कोर 18 वें ओवर में छह विकेट पर 28 रन का उसकी हालत खस्ता कर दी। कर्नाटक के तेज गेंदबाज वी कौशिक (4/16), अभिलाष शेट्टी(3/19), प्रसिद्ध कृष्णा (2/11) ने मिलकर पंजाब की पहली पारी 32 ओवर में 55 रन पर समेट दी। जवाब मे समरन आर (अविजित 83 रन, 100 गेंद, ,एक छक्का, 12 चौके) की देवदत्त पड्डीकल ( 27 रन, 45गेंद, 5 चौके ) के साथ तीसरे विकेट52 और केएल श्रीजीत ( 26 रन, 65 गेंद , चार चौके ) के साथ विकेट की 81 रन की भागीदारी की बदौलत कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 50 ओवर में चार विकेट पर 199 रन बना कर 144 रन की बढ़त ले ली। वी कौशिक ने पुखराज मान (1 रन, 11 गेंद) को श्रीजीत के हाथों कराने के बाद अनमोलप्रीत(0 रन, 2 गेंद) को बोल्ड किया जबकि सनवीर वसिह (1 रन, 31 गेंद) को प्रसिद्ध कृष्णा ने श्रीजीत के हाथां कैच करा पंजाब का स्कोर पांच विकेट पर 25 रन कार दिया