रोहित के शतक व विराट के अर्द्धशतक से भारत ने आखिरी वन डे नौ विकेट से जीत सम्मान बचाया

Rohit's century and Virat's half-century helped India salvage their honour by winning the final ODI by nine wickets

  • ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वन डे हारने के बावजूद सीरीज 2-1 से जीती
  • विराट वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे स्थान पर
  • रोहित ने जड़ा 33 वां अंतर्राष्ट्रीय वन डे शतक

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के सदाबहार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अविजित शतक और विराट कोहली ने अविजित अर्द्धशतक जड़ तथा 23 बरस के नौजवान तेज गेंदबाज हर्षित राणा(4/39) ने अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट चटका अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। रो-को की जोड़ी के बल्ले से धमाल की बदौलत शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से तीसरा व अंतिम वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नौ विकेट से जीत सीरीज 1-2 से गंवाने के बावजूद सम्मान बचा लिया। रोहित शर्मा ने अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय करियर का 33 वां शतक जड़ा। रोहित शर्मा शनिवार को शतक जड़ने के साथ मैनऑफ द’ मैच तीन मैचों में कुल सबसे ज्यादा 202 रन बना ऑफ द’ सीरीज भी रहे।

विराट कोहली ने पारी के 28 वें और ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर कूपर कॉनोली के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर एक रन दौड़ कर 56 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अपना 305 वां मैच खेलते हए विराट कोहली (अब कुल 14255 रन)सिडनी में कॉनाली की गेंद को कट कर पर चौका जड़ कुमार संगकारा (404 मैच, 14234 रन) को पीछे छोड़ कर वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। विराट कोहली अब वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने में अपने आदर्श महान सचिन तेंडुलकर (463 मैच,18426 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली के नाम वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक हैं जबकि सचिन तेंडुलकर (49 शतक) के साथ उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शनिवार को दो -दो बेहतरीन कैच भी लपके।

पूर्व टेस्ट कप्तान कृष्णामाचारी श्रीकांत जैसे आलोचकों को गलत साबित करते हुए भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (4/39) ने गेंद से रफ्तार के साथ धार दिखा कर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मैट रेनशॉ (56 रन58 गेंद, दो चौके) के पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय अर्द्धशतक के बावजूद सिडनी में46.4 ओवर में 236 पर समेट दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों को भी मदद मिली।

मैन ऑफ द’मैच रोहित शर्मा (रो) और विराट कोहली (को) की जोड़ी दूसरे विकेट के लिए 170 गेंद में 168 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने 38.3ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 237 रन बना कर शानदार अंदाज में मैच जीत सीरीज का समापन किया।रोहित शर्मा व विराट कोहली की जोड़ी ने वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 19 वीं बार भारत के लिए शतकीय भागीदारी की। विराट ने पारी के 38 वें व ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस के आठवें ओवर की तीसरी गेंद को डीप फाइन लेग पर ग्लाइड कर चौका जड़ भारत को यह दमदार जीत दिलाई। रोहित शर्मा 126 गेंद खेल कर तीन छक्कों और 13 चौकों की मदद से 121 और विराट कोहली 81 गेंद खेल कर सात चौकों की मदद से 74 रन बनाकर अविजित रहे। भारत ने अपनी पारी में इकलौता विकेट शुभमन गिल (24 रन, 26 गेद, एक छक्का , दो चौके) के रूप में पारी के 11 वें तब खोया जब वह ऑस्ट्रेलिया क तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पांचवें ओवर की दूसरी ऑफ स्टंप से खासी बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर अलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। गिल के रूप में भारत ने पहला विकेट 69 रन के स्कोर पर खो दिया। तब विराट कोहली क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ देने उतरे। सीरीज के शुरू के दोनो मैच में खाता खोले बिना आउट होने वाले विराट कोहली ने हेजलवुड की गेंद वाइड मिड ऑन पर फ्लिक कर अपना खाता खोला। लेग स्पिनर एडम जम्पा की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट पर कट कर अपना पहला चौका जड़ा। रोहित शर्मा ने पारी के 33 वें ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा के नौवें ओवर की आखिरी ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड गेंद को लान्गऑफ पर ड्राइव कर एक रन दौड़ कर105 गेंद खेल कर दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से अपना 33 वां वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक पूरा । तब भारत जीत से 37 रन दूर था और उसके नौ विकेट बाकी थे। रोहित शर्मा ने पारी के 21 वें व नाथन एलिस के चौथे ओवर की चौथी गेंद को फॉरवर्ड स्कवायर पर खेल कर एक रन दौड़ कर 63 गेंदों में एक छक्के और छह चौकों की मदद से अपना मौजूदा सीरीज का लगातार दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया।

इससे पहले टॉस जीत कर पहली बल्लेबाजी करनी उतरी ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष छह बल्लेबाज 20 रन के पार जरूर पहुचे लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया ने 34 वे ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद 18 रन जोड़ कर चार विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी के सात विकेट 53 रन जोड़ कर खो दिए और उसकी पारी 20 गेंदों के बाकी रहते सिमट गई। भारत ने कुल छह गेदबाजों को आजमाया और सभी ने विकेट लिए। हर्षित राणा ने जहां चार विकेट चटकाए वहींऑफ स्पिनर वाशिगटन सुंदर ने अपने दस ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए और इसमें मात्र एक चौका लगा अक्षर पटेल ने छह वर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। भारत के कप्तान शुभमन गिल का तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (5-1-24-1) के पांच और अक्षर पटेल (6-0-18-1)के चार ओवर बाकी रहते प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के खासे महंगे रहने के बाद एक एक विकेट लेने वाले गेंदबाजों से गेंदबाजी कराना समझ से परे रहा। कुलदीप यादव ने मिचेल स्टार्क के रूप में एक विकेट जरूर लिया लेकिन मैट रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट (30 रन,41 गेंद, दो चौके) ने उनको पहली ही गेंद से निशाना बनाया। कप्तान मिचेल मार्श (41 रन, 50 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और ट्रेविज हेड (29 रन, 25 गेंद, 5 चौके) की पहले विकेट की 61 रन की भागीदारी के बाद मैट रेनशॉ (56 रन, 58 गेंद, दो चौके) और विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी (24 रन, 37 गेंद, एक चौका) की चौथे विकेट की 59 रन की भागीदारी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 40 रन के भीतर पांच विकेट गंवाए। भारत ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को एकादश से बाहर रख कर कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरे और अंतिम वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच के लिए अपनी एकादश में शामिल किया।

भारत के दोनो सबसे सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दो दो बढ़िया कैच लपके मिचेल मार्श और ट्रेविज हेड की सलामी जोड़ी ने तेजी से 9.2 ओवर में 61 रन जोड़े थे तभी भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हेड को लेग स्टंप पर कोण बनाती गेंद को ड्राइव करने पर मजबूर कर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच करा कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। कप्तान मार्श ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की कोण के बनाकर बाहर धीमे से स्पिन होती गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 88 रन पर खोया। मैथ्यू शॉर्ट (30 रन, 41 गेंद, 2 चौके) ने ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड गेंद को घुटने पर झुक कर उड़ाने की कोशिश लेकिन फॉरवर्ड स्कवॉयर पर विराट कोहली ने बेहतरीन कैच लपका और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट 23 वें ओवर में 124 पर खो दिया। मैट रेनशॉ और अलेक्स कैरी ने संभल कर खेल कर स्कोर को 184 रन पर पहुंचाया था तभी कैरी ने पारी के 34 वें ओवर में भारत के शनिवार के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हर्षित राणा की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को उड़ाने की कोशिश और उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने डीप थर्डमैन पर गजब का कैच लपक उन्हें पैवेलियन लौटाया और यही से ऑस्ट्रेलियाई पारी ऐसी बिखरी की फिर संभल ही नहीं पाई।ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (2/44 ) ने पारी के 37 वें ओवर की पहली गेंद पर फ्लाइट से मैट रेनशॉ को छकाया और फिर अगली गेंद को वह फिर उड़ाने के लिए क्रीज छाशड़ कर आगे निकले लेकिन गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया जो बेकार गया ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट 195 रन पर खो दिया।पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की ऑफ स्टंप को निशाना बना गेंद करने की सलाह पर अमल करते हुए हर्षित राणा की ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर मिचेल ओवन(1 रन, 4 गेंद) को शरीर से दूर खेला लेकिन पहली स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका कैच लपक लिया और ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट 38 वें ओवर में 198 पर खो दिया और स्कोर में तीन रन ही और जुड़े थे कि लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने मिचेल स्टार्क (2 दरन, 5 गेंद) को बोल्ड कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने लेग स्टंप पर कोण बनाती गेंद पर नाथन एलिस (16 रन, 19 गेंद, 3 चौके) को ड्राइव करने पर मजबूर कर रोहित शर्मा के हाथों मिडविकेट पर कच कर कर 44 वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 223 कर दिया। कूपर कॉनोलीद( 23 रन, 34 गेंद, 2 चौके) पारी के 47 वें हर्षित राणा के नौवें ओवर की दूसरी गेंद को कवर के उड़ाने की कोशिश में विराट कोहली के हाथों लपके गए और ऑस्ट्रेलिया ने नौवा विकेट 236 पर खो दिया और चौथी यॉर्कर पर पर जोश हेजलवुड(0 रन, 2 गेंद) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 20 गेंदों के बाकी रहते समेट दी।